Mumbai Dating Places: वैलेंटाइंस वीक ही नहीं रेगुलर डेज में भी अगर आप अपने प्यार संग कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो। पार्टनर को लेकर अगर आप Date पर जा सकते हैं। बता दें कि मुंबई में ऐसी कुछ रोमांटिक जगहें है, जहां ना कोई आपको डिस्टर्ब करेगा और ना कोई परेशान, आराम से आप अपने मन की बात कर सकते हैं तो चलिए जानते है इन जगहों के बारे में
Mumbai Dating Places: ये हैं खास जगहें
मरीन ड्राईव
शाम को समुद्र में ढलते सूर्य की खुबसूरती को निहारने के लिए हाथ में हाथ लिए सैकड़ो कपल या रोज आते हैं और सब अपनी जिंदगी में बिजी होते है यहां आकर आप भी अपने प्यार के साथ शूकून के पलों का अहसास ले सकते हैं।
पवई लेक
मुंबई की फेमस जगहों में से एक इन जगहों पर खाने पीने और शॉपिंग के साथ आप फोटो क्लिक का भी मजा ले सकते हैं। ये भी पार्टनर संग घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक हैं।
एलीफैंटा केव
ऐतिहासिक जगहों पर पार्टनर का हाथ थामें घूमने लिए ये जगह बिलकुल बढ़िया है। .यहां आप अपने प्यार के संग मौज-मस्ती कर सकते हैं और फोटो भी क्लिक करवा सकते हैं।
बांद्रा बैंडस्टैंड
यह मुंबई की आईकॉनिक जगह है, जहां न जाने कितनी लव स्टोरिज बन चुकी हैं। आप भी यहां जाकर इस जगह का लुत्फ उठा सकते हैं। और यादों के लिए कई फोटो भी क्लिक करवा सकते हैं।
जुहू बीच
रेत पर नंगे पैर दौड़ना और पार्टनर के साथ कुछ पल क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट जगह है ये यहां आप अपनी ट्रिप का पूरा मजा उठा सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें