Home ट्रेंडिंग National Broadcasting Day 2023: आज ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ है, जानें इस दिन...

National Broadcasting Day 2023: आज ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ है, जानें इस दिन को मनाने का कारण-महत्व

National Broadcasting Day 2023: आज 'राष्ट्रीय प्रसारण दिवस' है, तो चलिए जानते हैं क्या है इस दिन का इतिहास और इसको मनाने का कारण...

National Broadcasting Day 2023: आज 23 जुलाई 2023 है यानी कि नेशनल ब्रॉडकास्टिंग डे। और ये दिन पूरे देश में हर साल मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे सबसे पहला उद्देश्य होत है कि सभी को रेडियो के महत्व उपयोगिता को समझाना। इसी दिन भारत को अपनी पहली रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कंपनी मिली थी।

जून, 1923 में रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे द्वारा पहली बार प्रोग्राम का प्रसारण किया गया था. जबकि आकाशवाणी द्वारा 19 जनवरी 1936 को सामाचर बुलेटिन चलाया गया था और1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड (IBC) नामक एक प्राइवेट कंपनी के रूप में अपना सफर शुरू किया।

National Broadcasting Day 2023: राष्ट्रीय प्रसारण दिवस का इतिहास

भारत में ब्रॉडकास्टिंग के इतिहास की बात करें तो ये ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के शुरू होने से लगभग 13 साल पुराना है। जून 1923 में ब्रिटिश राज में बॉम्बे के रेडियो क्लब ने देश में पहली बार ब्रॉडकास्ट किया था और उसके तकरीबन पांच महीने बाद कलकत्ता रेडियो क्लब की स्थापना हुई लेकिन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) 23 जुलाई, 1927 को बनी इसीलिए 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

National Broadcasting Day 2023: ऑल इंडिया रेडियो

अप्रैल 1930 में, लेबर और इंडस्ट्रियल विभाग के तहत भारतीय प्रसारण सेवा ने एक्सपेरिमेंटल ट्रेंड कर रहा है। अगस्त 1935 में लियोनेल फील्डन (Lionel Fielden) को प्रसारण का पहला कंट्रोलर नियुक्त किया गया था। पांच महीने बाद कलकत्ता रेडियो क्लब की स्थापना हुई लेकिन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की शुरूआत हुई थी। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड (IBC) नामक कंपनी से अपना रास्ता तय किया था।

अगले महीने आकाशवाणी मैसूर में एक प्राइवेट रेडियो स्टेशन खड़ा कर दिया। 8 जून 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा ऑल इंडिया रेडियो (AIR) बन गया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version