Home ट्रेंडिंग National No Beard Day Wishes Quotes Messages : ऐसे राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध...

National No Beard Day Wishes Quotes Messages : ऐसे राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये मैसेज

National No Beard Day Wishes Quotes Messages : आज 18 अक्टूबर है और आज का दिन राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।

National No Beard Day: आज 18 अक्टूबर है। हर साल इस दिन को राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस के रुप मे मनाया जाता है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि इसकी शुरुआत कहां और कैसे हुई। लेकिन यह समय के साथ लोगों में खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हो गया। इस दिन लोग अपनी-अपनी दाढ़ी मुंडवाते हैं वहीं बड़ी तादाद में लोग सेविंग कर अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप से साथ बाहर निकलते हैं एक साथ ‘शेव इट ऑफ’ दिन को इंजॉय करते हैं।

National No Beard Day Wishes Quotes Messages

बड़ी तादाद में लोग National No Beard Day के मौके पर पुरुष पार्लर में जाते हैं और वहां काम करने वाले लोगों को बधाई और उपहार देकर इस दिन को खास बनाते हैं। साथ ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी बिना दाढ़ी वाले तस्वीरें पोस्ट भी करते हैं।

 

यह भी पढ़ें-  एक दिन समर्मित उन्‍हें जो इस दुनिया में आते ही विदा हो गए

National No Beard Day Wishes Quotes Messages

  •  एक साफ चेहरे से कुछ भी बेहतर नहीं, यह बहुत ही आकर्षक और बहुत सुंदर लगता है। आप सभी राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  • राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस के मौके पर, मैं आपको बस याद दिलाना चाहता हूं कि आप अपने चेहरे को साफ करके शानदार दिखें। राष्ट्रीय दाढ़ी रहित दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
  • आप अपनी दाढ़ी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आज राष्ट्रीय दाढ़ी रहित दिवस के मौके पर आप अपने परिजनों और अपने दोस्तों न्यू लूक देकर सरप्राइज कर सकते हैं। राष्ट्रीय दाढ़ी रहित निषेध दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
  • आज राष्ट्रीय दाढ़ी रहित दिवस है और अपनी दाढ़ी को बॉय-बॉय कह कर साफ-सुथरा और नए लुक का आनंद लें।
  • मानो या न मानो!!! दाढ़ी में बूढ़ा दिखाते हैं आप, National No Beard Day बिना दाढ़ी के युवा दिखने का वादा करें!
  • दाढ़ी रखने और उसके रखरखाव थोड़ मुश्किल होता और बिना दाढ़ी का आपको कोई रखरखाव नहीं करना पड़ता। राष्ट्रीय दाढ़ी रहित दिवस करें सेव।
  • बिना दाढ़ी वाले लुक के साथ जीवन बहुत व्यवस्थित है! तो आईये आज राष्ट्रीय दाढ़ी निषेध दिवस पर अपने को एक नया और साफ लुक दें।

यह भी पढ़ें-  विश्व खाद्य दिवस पर अपनों को भेजें ये मैसेज और संदेश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version