Home ट्रेंडिंग New Delhi Station Stampede: मेरी पत्नी-बेटी मर गई और मैं बेतहाशा रो…...

New Delhi Station Stampede: मेरी पत्नी-बेटी मर गई और मैं बेतहाशा रो… बिहार के राजकुमार ने बताई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की कहानी

New Delhi Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गया जिसके बाद 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई। बिहार के आठ से अधिक लोगों की मौत इस भगदड़ में हो चुकी है।

New Delhi Station Stampede
New Delhi Station Stampede

New Delhi Station Stampede : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक का एक भीड़ उमड़ गई जिसके बाद यहां भगदड़ मच गया और कई लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से नवादा जा रहा एक परिवार जिसमें शाम तक चार लोग थे और अब मात्र दो लोग बचे हैं। इस दौरान बिहार के नवादा जिले के रहने वाले राजकुमार मांझी की दुनिया उजड़ गई और उनकी बेटी और पत्नी की मौत उनके आंखों के सामने हो गई। राजकुमार मांझी ने कहा कि उनकी पत्नी और मासूम बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में उजड़ गया परिवार ( New Delhi Station Stampede )

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद राजकुमार मांझी बदहवास अवस्था में अपनी पत्नी बेटी और बेटा को इधर-उधर ढूंढ रहे थे।तभी उन्हें एक ऐसी खबर मिली जिसके बाद वह रोने लगे और उनके आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। अब राजकुमार मांझी के आंखों के आंसू सूख गए हैं क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी हमेशा के लिए उनके साथ छोड़ चुकी है।

राजकुमार मांझी ने बताई आपबीती

राजकुमार मांझी से जब मीडिया ने पूछा कि “आप कहां जा रहे थे और आपके साथ कौन-कौन लोग थे” तब राजकुमार ने कहा कि ‘मैं बिहार के नवादा जिले का रहने वाला हूं। मेरे साथ मेरा परिवार घर जा रहा था और सात नंबर प्लेटफार्म पर हमारी ट्रेन रात तो 10:15 पर आने वाली थी। सीढ़ी से उतरते समय भगदड़ मच गया और हम सब लोग बिछड़ गए’।

जब मैं होश संभाला तो देखा कि मेरे पास मेरे परिवार का कोई सदस्य नहीं है। मुझे कुछ देर बाद पता चला कि मेरी बेटी और पत्नी मर चुकी है और मेरे पास एक फोन आया जिसमें बताया गया कि मेरा बेटा सुरक्षित है शायद किसी ने भीड़ से खींचकर उनको और उनके बेटे को बाहर निकाल दिया था जिसके बाद उनकी जान बच गई।

राजकुमार ने कहा कि पता नहीं था कि इतनी भीड़ होगी। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की उम्र शांति देवी था जिनका उम्र 40 साल था और बेटी की उम्र पूजा कुमारी था जो की 8 साल की थी। अब दोनों की मौत हो चुकी है। इस भगदड़ ने उन्हें जीवन भर का दुख दे दिया और उन्हें पूरी जिंदगी ये हादसा याद रहेगा ।

Also Read:New Delhi Station Stampede: एक दूसरे पर चढ़ गए लोग, पीछे से बढ़ती जा रही थी भीड़, कुली ने सुनाई भगदड़ की भयानक कहानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version