New Year Party Planning Ideas: नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में हर कोई प्लान कर रहा हैं कि हम आने वाले साल का वेलकम कैसे करें। कोई बाहर पार्टी की तैयारी कर रहा है तो कोई घर में या फिर कोई दोस्त-रिश्तेदार के यहां मनाने का प्लान कर रहा है। अगर आप भी अपनी पार्टी प्लानिंग के लिए कन्फयूज है, तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित हो सकती है।
New Year Party Planning Ideas: ये है आइडिया
1. कोई खाली हॉल या रूम में करें मैनेज
बाहर की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं और अपने प्राइवेट लोगों के साथ पार्टी करने का प्लान भी आप बना सकते हैं। उसके लिए आपको या तो कोई खाली हॉल मिल जाए या फिर किसी रूम को पार्टी लॉन्ज में बदल सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले तो आप कलरफुल लाइट्स लगाएं और म्यूजिक सिस्टम का अरेंज करें और थोड़ी सी डेकोरेशन के बाद बात बन जाएगी। नये साल के वेलकम के लिए ये एक पर्फैक्ट आइडिया रहेगा।
2. घर की छत
घरवालें अगर दोस्तों-यारों का आना जाना नहीं पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास एक ही बढ़िया विकल्प बचता है और वो है आपके घर की छत, खुली जगह के साथ ये आपको और आपके मेहमानों को प्राइवेसी भी देता है। यहां भी आपको थोड़ी सी अरेंजमेंट की जरूरत पड़ती है। आप छत को डेकोर कर सकते हैं और यहां म्यूजिक सिस्टम लगाकर पार्टी लाइव कर सकते हैं।
3. किसी फेमस जगह जाकर
आप जहां कहीं भी रहते हैं वहां अपने दोस्तों के संग आप उस जगह के फेमस डेस्टिनेशन में जाकर भी पार्टी प्लान कर सकते हैं। जैसे अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास है तो यहां इंडिया गेट या कनॉट प्लेस समेत कई ऐसी जगहें मिल जाती हैं जहां जाकर दोस्तो संग पार्टी कर सकते हैं और नये साल का वेलकम भी कर सकते हैं।
4. कैफे या रेस्टॉरेंट में
इसके अलावा पार्टी आप किसी रेस्टॉ या फिर कैफे में भी जाकर कर सकते हैं। इस दिन के लिए वहां खास इंतजाम होते है पर बशर्ते आपको पहले से बुकिंग करानी होगी। क्योंकि नये साल की वजह से ज्यादा भीड़ आपको हर जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़े- Hill Stations Near Delhi: दिल्ली से कुछ ही दूर पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, परिवार-दोस्तो संग बनाएं प्लान