Home ट्रेंडिंग NOIDA: यदि आपको भी है घूमने का शौक तो नोएडा में इस...

NOIDA: यदि आपको भी है घूमने का शौक तो नोएडा में इस जगह पर जरूर घूमे

NOIDA वर्तमान में भारत की सबसे बड़े और प्रसिद्ध शहरों में से एक है।जिसका एक मुख्य कारण इसका देश की राजधानी दिल्ली के निकट होना भी है।...

Noida
Noida

Noida वर्तमान में भारत की सबसे बड़े और प्रसिद्ध शहरों में से एक है।जिसका एक मुख्य कारण इसका देश की राजधानी दिल्ली के निकट होना भी है।
नॉर्थ इंडिया में नोएडा काफी लोकप्रिय है।जहां मुख्य रूप से जाट और गुर्जर जातियों के लोग निवास करते हैं। जो हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आकर बसे हुए हैं।

अगर आप नोएडा के आसपास रहते हैं या फिर किसी काम से नोएडा जा रहे हैं, तो आपके पास घूमने के लिए काफी सारे विकल्प है।

तो चलिए जानते हैं नोएडा में घूमने वाली जगह के बारे में:

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर:

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर एक शानदार एम्यूज़मेंट पार्क है, जो देश के सबसे बड़े और आधुनिक एम्यूजमेंट पार्क में से एक है।वंडर एम्यूजमेंट पार्क में काफी तरह के आधुनिक झूले लगे हुए हैं जो आज की जनरेशन के लोगों और बच्चों को अपनी और खूब आकर्षित करते हैं।

ब्रह्मपुत्र बाजार:

अगर आप बाजार घूमने के शौकीन है ,तो नोएडा के किसी शानदार बाजार में घूमना चाहते हैं तो शायद आपके लिए ब्रह्मपुत्र मार्केट एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। खाने-पीने के सामानों की चौपाटी से लेकर कपड़ों की खरीदारी तक सब चीजों में ब्रह्मपुत्र बाजार नोएडा के सबसे बेहतरीन बाजारों में से एक है। ब्रह्मपुत्र बाजार एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है जहां हजारों की संख्या में रोजाना लोग घूमने आते हैं।

बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट:

नोएडा में यदि आप घूमना चाहते हैं, और रेसिंग इवेंट आदि में जाने के शौकीन हैं, तो नोएडा में आपके पास काफी सारे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस अवेलेबल है। उन्हीं में से एक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट भी है। यह भारत का पहला और अभी तक का अकेला इंटरनेशनल मोटर रेसिंग सर्किट है।अगर आप किसी तरह से रेसिंग इवेंट के शौकीन हैं तो बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आपके लिए वाकई में काफी रोचक साबित हो सकता है।यह सर्किट यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित है।

बोटैनिकल गार्डन:

यदि आप किसी प्राकृतिक जगह पर घूमने के शौकीन है तो नोएडा में स्थित बोटैनिकल गार्डन आपके लिए वाकई एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में से एक साबित होगा। इस गार्डन में फूलों की काफी सारी वैरायटी है। और साथ ही साथ कई तरह के चिड़िया और अन्य पंछी भी गार्डन में आते हैं।जिस वजह से गार्डन का दृश्य काफी सुंदर हो जाता है।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version