Home ट्रेंडिंग Odisha Train Accident: उड़ीसा में एक और ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी...

Odisha Train Accident: उड़ीसा में एक और ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी की पांच बोगियां

Odisha Train Accident: 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा हादसा हुआ जिसमें तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई। इसमें 250 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद 5 जून कि सुबह उड़ीसा में एक और ट्रेन हादसा हो गया।

ANI:

#WATCH | Some wagons of a goods train operated by a private cement factory derailed inside the factory premises near Mendhapali of Bargarh district in Odisha. There is no role of Railways in this matter: East Coast Railway

https://twitter.com/ANI/status/1665598014751379456?s=20

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

दरअसल उड़ीसा के बरगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यह घटना मैदा परी के पास हुई जहां चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हालाकी इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आ रही है फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/trending/odisha-coromandel-express-train-collides-with-goods-train-many-bogies-233-people-died-more-than-900-injured-latest-updates-here-03-06-2023-42117.html

जानकारी के अनुसार अंबा गोवा प्रखंड के अंतर्गत बरगढ़ रोड रेलवे स्टेशन से डूंगरी चूना पत्थर खदान जा रही रेल की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बोगी के पहिए टूटने के कारण हुई। ईस्ट कोस्ट रेलवे ऑफिशियल ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। इसका पूरी तरीके से रखरखाव कंपनी द्वारा किया जाता है। इसमें रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version