Home ट्रेंडिंग Odisha Train Accident: बेंगलुरु से हावड़ा जा रही ट्रेन की मालगाड़ी से...

Odisha Train Accident: बेंगलुरु से हावड़ा जा रही ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, 60 की मौत 600 से अधिक घायल

Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर जिले में 2 जून की शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई जिसमें अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 600 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/sports/lakshya-sen-in-semifinal-in-thailand-open-badminton-02-06-2023-42031.html

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?
रिपोर्ट के अनुसार दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद कोरोमंडल भी आकर दोनों ट्रेनों से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। इस टकराव में ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया। यह हादसा इतना भीषण था की कोरोमंडल एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने किया अनुग्रह राशि का ऐलान
इस हादसे के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2 लाख रूपए तथा मामूली छोटू से घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/gaming/this-is-indias-top-youtube-gamer-know-who-has-earned-how-much-25-05-2023-39915.html

Odisha Train Accident

मौके पर तैनात टास्क फोर्स का बचाव कार्य जारी।
उड़ीसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF और SDRF की टीम मौके पर तैनात है। 600 से 700 रेस्क्यू फोर्स उन लोगों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और यह ऑपरेशन रात भर चलेगा।

(यह ख़बर विधान न्यूज चैनल के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version