Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी के बाद पूरे देश में घुसा देखने को मिल रहा है। इस दौरान भारत के निर्दोष नागरिक मारे गए। पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है और लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लें। पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन भी लिए हैं। सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा गया है।
आतंकियों ने बदल दी जेनिफर की जिंदगी (Pahalgam Terror Attack)
इस हमले में इंदौर की जेनिफर नथानियल ने अपने पति को खो दिया। चंद लम्हों की यह खुशी उन्हें जिंदगी भर का दुख दे गई। इस दौरान आतंकियों ने उनके पति के सर में गोली मारी और मौके पर उनकी मौत हो गई।
भारत के स्विट्जरलैंड में बिछ गई लाशें
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें जेनिफर के पति सुशील नथानियल (58) शामिल थे।
नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। इस दौरान आतंकियों ने सुशील की बेटी आकांक्षा जिनके उम्र 35 साल की है उनके पैर में गोली मार दी। वहीं दूसरी तरफ जेनिफर और उनका बेटा सुरक्षित बच गए।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जब नथानियल की मौत पर शोक जताने के लिए गुरुवार शाम उनके घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी जेनिफर ने उन्हें आतंकी हमले का आंखों देखा हाल सुनाया।जेनिफर ने बताया, ‘‘आतंकियों ने गोली मारने से पहले मेरे पति को कलमा पढ़ने को कहा था. मेरे पति ने उन्हें कहा कि वह ईसाई हैं और उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता. मेरे पति ने सच बोला था.’’ उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के दौरान मची अफरा-तफरी के बीच वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई थीं।
जेनिफर ने कहा, ‘‘होश में आने पर मैंने यह भी देखा कि दो हमलावर एक-दूसरे के फोटो खींच रहे थे. इन हमलावरों ने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी, जबकि एक अन्य हमलावर ने कश्मीरियों का पारंपरिक लम्बा कपड़ा (फिरन) पहन रखा था।’’
जेनिफर ने बताया कि कुछ देर बाद तीनों हमलावर उनकी ओर बढ़ने लगे. उन्होंने बताया,‘‘हमलावरों को लगा होगा कि अब तक बेसुध पड़े मेरे शरीर में अचानक कुछ हलचल हुई है, लेकिन तभी एक हेलिकॉप्टर की आवाज आई और हमलावर पैदल चलते हुए मेरी निगाहों से ओझल हो गए।’’
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।