PM Modi In US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिका दौरे पर है, और अपनी विजीट के दूसरे दिन बुधवार (21 जून) को वो अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे और फिर वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की।
उनकी ये मुलाकात वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। फिर इस मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में पहुंचे और वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के इस स्वागत से पूरा भारत खुश है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi was accorded a ceremonial welcome at Joint Base Andrews in Washington DC on his arrival here yesterday.
PM is on a State visit to the USA at the invitation of US President Joseph Biden and First Lady Dr Jill Biden. pic.twitter.com/6oopxdW95s
— ANI (@ANI) June 22, 2023
PM Modi In US: आज होगी आधिकारिक मुलाकात
आज पीएम मोदी की शाम में व्हाइट हाइस के अंदर जो बाइडेन से आधिकारिक मुलाकात होगी और वहां प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met US President Joe Biden and First Lady Jill Biden at the White House in Washington DC and exchanged gifts with them. pic.twitter.com/EKoFU6FGhd
— ANI (@ANI) June 22, 2023
बड़ी बात ये ही कि मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय वार्ता में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। फिर व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा।
PM Modi In US: पीएम मोदी को मिलेगी एंटीक अमेरिकन बुक गैलरी
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को कई उपहार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के द्वारा दिए जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी को एक 20वीं सदी की शुरुआत की एंटीक अमेरिकन बुक गैलरी देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकन कैमरा देंगे।
PM Modi thanks US President Joe Biden, First Lady Jill Biden for hosting him at White House
Read @ANI Story | https://t.co/hGMVAywvcY#PMModi #US #JoeBiden #JillBiden #WhiteHouse pic.twitter.com/PQg10Bbofb
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2023
अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े कार्यक्रमों में हुए शामिल
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भारत की अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े एक संगीत कार्यक्रम में काफी लुत्फ उठाया। कलाकारों ने जमकर डांस किया।