Home ट्रेंडिंग PM Modi US Visit: स्टेट डिनर की टेबल पर हरी-संतरी थीम रख...

PM Modi US Visit: स्टेट डिनर की टेबल पर हरी-संतरी थीम रख बाइडेन मोदी ने साथ खाया खाना

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अमेरिका के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के दौरान जब बिना एल्कोहल के टोस्ट किया तो इस बात पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी से मजाक करते हुए नजर आए...

PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हुए, जोकि मोदी के लिए बड़े सम्मान की बात थी। गौरतलब है कि इसको अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने मिलकर मैनेज किया। स्टेट डिनर के मेन्यू में मैरीनेटेड मिलेट समेत ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद और भी कई तरह की डिशेज शामिल थी। इस डिनर में लगभग 400 मेहमान शामिल थे।

PM Modi in US: स्टेट डिनर में ये चीजें थी शामिल

पीएम मोदी के लिए आयोजित स्टेट डिनर में बेहद खास तैयारी की। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पहले ही पीएम मोदी के डिनर के लिए स्पेशल इंतजाम किए। इस डिनर को लेकर एक थीम भी रखी गई थी, जिसमें हर टेबल भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से सजाया गया।

PM Modi In US: पीएम मोदी को मिलेगी एंटीक अमेरिकन बुक गैलरी

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को कई उपहार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के द्वारा दिया गया प्रधानमंत्री मोदी को एक 20वीं सदी की शुरुआत की एंटीक अमेरिकन बुक गैलरी भी दी। इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकन कैमरा दिया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिका दौरे पर है, और अपनी विजीट के दूसरे दिन बुधवार (21 जून) को वो अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे और फिर वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version