Home ट्रेंडिंग Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ जमकर खेली होली,...

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ जमकर खेली होली, राधा नाम से गूंज उठा आश्रम, वायरल हो रही है तस्वीरें

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ जमकर होली खेली। महाराज जी ने जैसे भक्तों को गुलाल लगाया भक्त खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है।

Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: पूरे देश में होली के त्यौहार का उत्साह देखने को मिल रहा है। होली का त्योहार 14 तारीख को मनाया जाएगा लेकिन आज से ही पूरे देश के लोग रंगों में सराबोर हैं। वृंदावन में होली पर श्री राधा हित केली कुंज आश्रम में भी रंगों में डूबे भक्त नजर आए। प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को रंग लगाया और भक्त खुशी से झूमने लगे।

संत प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ खेली होली (Premanand Ji Maharaj)

Premanand Ji Maharaj
Premanand Ji Maharaj

संत प्रेमानंद महाराज से होली खेलने के रात से उनके आश्रम के बाहर लोगों पहुंचना शुरू कर दिया था। जैसे ही महाराज जी ने रंगों की वर्षा की श्रद्धालुओं ने इसे ईश्वरीय कृपा मानते हुए खुद को धन्य महसूस किया। भक्तों का कहना था कि यह उनके लिए केवल रंगों का उत्सव नहीं था, बल्कि ऐसा लगा मानो उन्होंने स्वयं भगवान से होली खेली हो।

राधा नाम से गूंज उठा आश्रम

Premanand Ji Maharaj

महाराज जी ने अपने प्रवचन में प्रेम और भक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि भक्त और भगवान के प्रेम का उत्सव है। जब हम निष्काम भाव से भक्ति में लीन होते हैं तो स्वयं राधा-कृष्ण हमारे साथ होली खेलते हैं। गुलाल और भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु नृत्य और कीर्तन में लीन हो गए। पूरा वातावरण ‘राधे-राधे’ और ‘बांके बिहारी लाल की जय’ के जयकारों से गूंज उठा।

Also Read:Premanand Maharaj Ji: होली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, त्योहार के पहले प्रेमानंद महाराज जी ने युवाओं को दिया बड़ा संदेश

Premanand Ji Maharaj

प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को जैसे ही गुलाल लगाया वैसे ही आश्रम राधा नाम से गूंज उठा। चारों तरफ भक्ति भक्ति में झूमते नजर आए। महाराज जी के चेहरे पर मुस्कान देखकर भक्त आनंद में दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के होली खेलने की तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई खुश नजर आ रहा है। आपको बता दे की महाराज जी के सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भक्त हैं और महाराज जी के बताएं रास्ते पर चलते हैं।

Also Read:Premanand Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज जी ने की कलयुग को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, सुनकर काँप जाएगी रूह

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version