Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज जी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। महाराज जी ( Premanand Ji ) पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को दर्शन देते हैं। राधा रानी के प्रेमानंद महाराज अनन्य भक्त हैं। महाराज जी ने हजारों लोगों को भक्ति का मार्ग दिखाया है। जैसे ही महाराज की रात्रि यात्रा पर निकलते हैं उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त भीड़ लगा देते हैं।
हजारों लोग लाइन में खड़े होकर प्रेमानंद महाराज ( Premanand Maharaj ) का इंतजार करते हैं और जैसे ही महाराज जी आश्रम से निकलते हैं भक्त उन्हें देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। महाराज जी के सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस भी तैनात रहते हैं। पुलिस के जवान उनके साथ-साथ चलते हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो जाए और समय-समय पर महाराज जी लोगों से आग्रह भी करते हैं की शांति बनाए रखें।
प्रेमानंद महाराज के शिष्य उनसे आग्रह करते हैं कि संयम बनाकर रखें ताकि कोई भी पैनिक ना क्रिएट करें।प्रेमानंद महाराज 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं और कुंज वह पैदल रात 2:00 निकलते हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को हानि या परेशानी ना हो।
महाराज जी के चरणों की धूल के लिए मच जाती है होड़ ( Premanand Ji Maharaj )
प्रेमानंद महाराज जी जिस मार्ग से निकलते हैं वहां का धूल लोग अपने मस्तक पर लगाते हैं। जिन रास्तों से महाराज जी गुजरते हैं लोग उन रास्तों की धूल ले लेते हैं। हजारों की संख्या में भक्ति महाराज जी के दर्शन के लिए आते हैं लेकिन व्यवस्था देखते हुए उनके पैर छूने की अनुमति नहीं मिलती।
जानिए कैसे करें प्रेमानंद महाराज का दर्शन
प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए सबसे पहले आपको एकांति वार्ता के लिए टोकन कटाना होगा। टोकन पर जो नंबर होगा इस समय आपका नंबर आएगा। यहां पर आने वाले भक्तों की लाइन काफी ज्यादा होती है इसलिए भक्त 2 से 3 दिन तक दर्शन का इंतजार करते हैं।
टोकन के नंबर के अनुसार मिलेगा नंबर
महाराज जी के दर्शन के लिए आप बच्चों को साथ लेकर ना आए क्योंकि यहां बच्चों की एंट्री पूरी तरह से बैन है। दिए गए समय के अनुसार आपको राधा के लिए कुंज पहुंचना होगा और आपका नंबर आने के बाद आप महाराज जी का दर्शन कर पाएंगे। इस दौरान मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।