Premanand Maharaj Ji: होली के त्यौहार में चंद दिन ही बाकी है। रंगों का यह त्योहार ( Holi 2025) फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन होलिका दहन होता है और अगले दिन यानी कि इससे एक दिन बाद चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि के दिन रंग वाली होली मनाई जाती है। इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना परेशानियां बढ़ सकती है।
होली को लेकर प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा संदेश (Premanand Maharaj Ji)
एकांत वार्ता के दौरान प्रेमानंद महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) से पूछा गया कि वृंदावन में होली का त्योहार शुरू हो चुका है और अगले चार दिनों तक होली का त्योहार चलेगा। ऐसे में आप नौजवानों को क्या संदेश देना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा कि हम तो यही प्रार्थना करेंगे की होली महोत्सव प्रहलाद जी के द्वारा प्रकट किया गया है।
जब प्रहलाद जी किसी भी प्रकार हिरणयकश्यप के मरने से नहीं मारे तो हिरणयकश्यप नें अपनी बहन को कहा कि आप चिंता ना करें आज मर जाएगा और एक लकड़ी की ढेर लगाकर प्रहलाद के साथ वह बैठ गई।हिरणयकश्यप की बहन ने कहा कि मुझे वरदान मिला है कि मैं आज में नहीं चलूंगी क्योंकि मैं शीतल पट ओढ़ लूंगी और प्रहलाद जल जाएगा। लेकिन भक्त प्रहलाद पर भगवान की कृपा थी और वह बच गए लेकिन होलिका जल गए इसके बाद से होली का त्यौहार मनाया जाता है।
महाराज जी ने आगे कहा कि हमारे नौजवानों से प्रार्थना है कि वह इस दिन किसी भी प्रकार का नशा ना करें और होली के दिन भगवान के नाम का जाप करें और आनंद ले। कोई भी नशा होली उत्सव में ना करें क्योंकि यह भाईचारा का त्यौहार है। इस दिन अगर दुश्मन भी आपके घर पर आता है तो उसके सामने हाथ जोड़ और उसे रंग लगाए ताकि हमारा सभ्यता खराब ना हो।
होली के दिन ना करें ये गलतियां
महाराज जी ने कहा कि होली के पर्व पर किसी भी तरह का नशा ना करें वही उसे दिन आपको मांस मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए वरना आपको जीव हत्या का पाप लगेगा और आप हिंसक माने जाएंगे। तीसरी बात आपको होली के दिन सभी माता बहनों का सम्मान करना चाहिए और उनके ऊपर गंदी नजर नहीं डालनी चाहिए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।