Premanand Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारत ही नहीं विदेशों में भी प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं। बड़े-बड़े नेता अभिनेता महाराज जी ( Premanand Maharaj ji ) से मिलने आते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल प्रेमानंद महाराज छाए हुए हैं और वह लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। अक्सर प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु तमाम तरह के सवाल पूछते हैं जिसका महाराज जी बेहद सहज तरीके से उत्तर देते हैं।
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से कलयुग के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब महाराज जी ने दिया।महाराज जी ने कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर महाराज जी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसा होगा कलयुग (Premanand Maharaj Ji)
प्रेमानंद महाराज जी से एक भक्त ने पूछा कि कलयुग कैसा होगा और इसके अंत में लोग कैसे होंगे इसका जवाब महाराज जी ने बताया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। महाराज ने कहा कि श्री सुखदेव जी कहते हैं परीक्षित समय बड़ा बलवान है। कलयुग में जिसके पास धन होगा वही महान माना जाएगा। जिसके पास ज्यादा पैसा होगा उसे ही लोग इज्जत देंगे और वह व्यक्ति कैसा भी हो उसे सद्गुणी माना जाएगा।
झूठ बोलने वाला माना जाएगा बेहद सच्चा
कलयुग में सच्चाई और ईमानदारी का कोई वैल्यू नहीं रहेगा और जो जितना छली और कपटी होगा उतना ही अच्छा माना जाएगा। जो जितने दुस्ट और नीचे स्वभाव का होगा लोग उसे उतनी इज्जत देंगे। कलयुग में सिर्फ पैसे का बोलबाला रहेगा।
View this post on Instagram
आने वाला है भयंकर कलयुग
उन्होंने आगे कहा कि पहले लड़की की कुंडली देखी जाती थी, लड़के की कुंडली देखी जाती थी. गुण मिलाए जाते थे. मगर, यह सब कलियुग में नहीं चलेगा. विवाह संबंध के लिए कुल शील गुण की परख निरख नहीं होगी. युवक और युवती एक दूसरे को पसंद कर लेंगे, बस हो गया. पसंद आया तो ठीक, नहीं तो दूसरा विवाह कर लेंगे. ये कितना गंदा है. उन्होंने यह भी कहा कि इतना गंदा व्यवहार होगा. युवक और युवती के खुद की रुचि से ही विवाह होगा. गुण से, कुंडली से कुछ नहीं होगा. कुल खानदान से इससे कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।