Raksa Bandhan Gifts Ideas: रक्षा बंधन पर बहन को खुश करने के लिए खरीदें ये सस्ते और खूबसूरत गिफ्ट्स, यहां करें चेक

RaksaBandhan Gifts Ideas: अगर आप रक्षा बंधन पर अपनी सिस्टर को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए गिफ्ट ऑप्शन लेकर आएं हैं

RaksaBandhan Gifts Ideas: क्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म का पावन त्यौहार है और यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार के लिए एक बड़ा पर्व है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती है और अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है। रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और ये पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को है। रक्षाबंधन पर आप भी अपनी बहन को तोहफे स्वरूप कुछ सस्ते पर शानदार गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं, आइए जानते है क्या हैं वो विकल्प

RaksaBandhan Gifts Ideas

यहां जानें कि आप कौन-कौन से गिफ्ट हैंपर खरीद सकते हैं, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं

अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट

Confetti Gifts

इस हैंपर में आपको चॉकलेट, गले में पहनने वाला लॉकेट और सन फ्लावर मिल रहा है अमेजन पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 2,290 रुपये में मिल रहा है ये बेहद ही बेहतरीन विकल्प है और आप इसको अपनी बहने को दे सकते हैं।

Small Music System

आजकल बाजार में कई गैजेट्स उपलब्ध है और इन को भी आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि आप इसको काफी बढ़िया ढंग से खरीद सकते हैं।

Fire-Boltt Phoenix

बहन को गिफ्ट में देने के लिए स्मार्टवॉच भी अच्छा ऑप्शन है, इस स्मार्टवॉच को आप 86 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

Cadbury Celebrations

इस हैंपर में आपको डेरी मिल्क सिल्क चॉकलेटमिल रही हैं, अमेजन से 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 552 रुपये में खरीद सकते हैं

Portronics Luxcell

इसे अमेजन से 57 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 777 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

Fastrack Fpods Earbuds

फुल चार्ज करने पर ये 50 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करते हैं अमेजन से 84 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 799 रुपये में खरीद सकते हैं

पावरबैंक

इसके साथ ही अगर आप चाहे तो अपने बहन को रक्षाबंधन पर पावरबैंक भी गिफ्ट कर सकते हैं, और ये भी काफी जरूरत का डिवाइस है और बाहर सफर में भी हमेशा काम आने वाली गिफ्ट है।

XECH Electric Kettle

वैसे इस बॉटल की ओरिजनल कीमत 3,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,599 रुपये में मिल रहा है

ये भी पढ़े- http://RakshaBandhan 2024 Gadgets Gift: रक्षा बंधन पर बहन को दें ये गैजेट्स गिफ्ट्स, रिश्तों…

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles