Raksha Bandhan : रक्षाबंधन का त्योहार बेहद पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांध उसके लंबे उम्र की कामना करती है वही भाई भी बहन की रक्षा का वचन देता है। बहन कितनी भी दूर रहे रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के पास जरूर आ जाती है। राजस्थान में एक ऐसी बहन है जिसका भाई 19 साल पहले शहीद हो गया लेकिन आज भी वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए भाई के घर आती है।
राजस्थान के धर्मवीर सिंह शेखावत साल 2005 में शहीद हो गए थे लेकिन आज भी उनकी बहन उषा अहमदाबाद से उन्हें राखी बांधने के लिए हर साल आती है। बहन का कहना है कि भले ही उनके भाई जिंदा नहीं है लेकिन उनके दिलों में उनके लिए आज भी उतना ही प्यार है।
2005 में शहीद हुए थे उषा के भाई (Raksha Bandhan)
साल 2005 में धर्मवीर सिंह शेखावत शहीद हो गए थे। आतंकी हमले के दौरान कश्मीर में वह शहीद हो गए इसके बाद उनके गांव में उनकी एक प्रतिमा बनाई गई और आज भी उनकी बहन उनके प्रतिमा को राखी बांधती है। भाई बहन के बीच का यह प्यार लोगों को इमोशनल कर देता है।
बहन उषा कंवर का कहना है कि भाई देश सेवा के लिए शहीद हो गया, उसकी बहुत याद आती है. वो सच में तो जिंदा नहीं हैं लेकिन हमारे दिल में तो जिंदा है. वो लोगों के लिए भले ही मर चुका है लेकिन हमें नई राहें दिखाने के लिए जिंदा है. बहन उषा कंवर ने जब शनिवार को शहीद धर्मवीर की प्रतिमा को राखी बांधी तो वो भावुक होकर रोने लगी.
बता दें की धर्मवीर सिंह कश्मीर के लाल चौक में तैनात थे, जहां साल 2005 में हुए आंतकी हमले में वो शहीद हो गए. यह कहानी अकेले दीनवा गांव की नहीं है ब्लकि पूरे शेखावाटी की है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।