Ram Mandir Scam Alert: राम मंदिर का भव्य उद्घाटन की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। 22 जनवरी का हर जन इंतजार कर रहा है, चारो तरफ उत्साह और जश्न का माहौल है और सभी अपनी भाव-भक्ति में लीन है और इन दिनों राम भक्त 22 जनवरी तक आयोध्या पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं लेकिन जो लेग नहीं जा पा रहे हैं वो ऑनलाइन अलग-अलग चीजें ढूंढ रहे हैं। पर बता दें कि इस मौके का फायदा उठाने के लिए स्कैमर भी एक्टिव हो गए हैं, आपको लूटने के लिए स्कैमर्स अपना जाल बिछाने लगे हैं, जिसमें फेक वेबसाइट, गलत इंफॉर्मेशन को फैलाया जा रहा है।
रहें सावधान
इन दिनों एक वेबसाइट khadiorganic.com काफी वायरल हो रही है, इसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये घर पर रामलला का प्रसाद डिलीवर करेंगे, हालांकि इस वेबसाइट को वेरिफाई नहीं किया गया है और इसइस वेबसाइट पर Get Free Prasad का ऑप्शन दिया जा रहा था, चेकआउट करते हैं तो आपको 51 रुपये का अमाउंट भरना होता है। आपको बिल्कुल सावधान रहने की जरूरत है
इसके बाद बिना किसी चार्ज के प्रसाद का ऑप्शन दिया गया जिसमें चेकआउट के समय घंटों का वेटिंग पीरियड शो किया गया। अब आप यहां ये सोचिए कि अगर एक- एक शख्स ने भी 51 रुपये प्रसाद के लिए दिए होंगे तो इनके पास लाखों रुपये हो गए हैं। अगर ये फेक वेबसाइट है तो आप बहुत बड़े स्कैम का शिकार हो गए हैं।
सरकार ने ऐसा कोई संदेश नहीं दिया
अगर ऐसी कोई सर्विस शुरू की जाएगी तो सरकार खुद भी ये संदेश हर घर तक पहुंचाएगी फ्री प्रसाद पाने का मौका सभी को मिलेगा। इस वेबासाइट या ऐसी किसी भी सर्विस के बारे में सरकार के तरफ से कोई संदेश जारी नहीं किया गया तो फिर आप कैसे विश्वास कर सकते हैं।
और पढ़े- Ayodhya Ram Mandir: राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी का नाम है बेहद महत्वपूर्ण, जानें इसका अर्थ
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।