Home ट्रेंडिंग Republic Day 2025 Wishes: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्रियजनों को...

Republic Day 2025 Wishes: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश, रग रग में भर जाएगी देशभक्ति

Republic Day 2025 Wishes: 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाएगा। पूरे देश में 26 जनवरी की धूम देखने को मिल रही है। आप इस दिन अपने प्रिय जनों को कुछ खास संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।

Republic Day 2025 Wishes
Republic Day 2025 Wishes

Republic Day 2025 Wishes: कल पूरे देश में धूमधाम से रिपब्लिक डे यानी कि गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।पूरे देश में आज से ही गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है।इस खास अवसर पर आप अपने प्रिय जनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं।

Republic Day 2025 Wishes: रिपब्लिक डे के लिए बेस्ट Wishes

1.देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

2.भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.लड़े जंग वीरों की तरह
लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ | मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ ||

4.भारत माता तेरी गाथा
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान भारत माता की जय

5.कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

6.भारत मां की जय कहना, अपना सौभाग्य समझता हूं अपना जीना मरना अब सब तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूं भारत माता की जय !! Happy Republic Day 2025

7.भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास! Happy Republic Day 2025

8.जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत गणतंत्र दिवस की बधाई

9.मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

Also Read:Republic Day 2025: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानिए इससे जुड़ा रोचक किस्सा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version