
Rohini Acharya Property: बिहार की राजनीति में चुनावी हार के बाद उठे बवाल ने अब लालू यादव परिवार को सीधा झकझोर दिया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और डॉक्टर रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने तथा अपने ही परिवार से रिश्ते खत्म करने का सनसनीखेज ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।
रोहिणी आचार्य ने किया बड़ा ऐलान (Rohini Acharya Property)
साल 2022 में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर चर्चा में आईं डॉक्टर रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। रोहिणी का आरोप है कि चुनावी हार के कारण परिवार के भीतर सवाल उठने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया, यहां तक कि घर से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि “मैंने सब कुछ सह लिया, लेकिन अब मेरा परिवार से कोई संबंध नहीं रहेगा।”
रोहिणी लंबे समय से अपने पति के साथ सिंगापुर में रह रही हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
तेजस्वी यादव की संपत्ति कितनी?
राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा पेश किया था।
कुल चल संपत्ति: ₹7.11 करोड़ से अधिक
कैश: ₹2.75 लाख
बैंक डिपॉजिट: ₹1.48 करोड़
ज्वेलरी: ₹86.91 लाख
अचल संपत्ति: कुल ₹1.88 करोड़
एग्रीकल्चर लैंड – ₹53.50 लाख
नॉन-एग्रीकल्चर लैंड – ₹55 लाख
कमर्शियल बिल्डिंग – ₹50 लाख
रेजिडेंशियल बिल्डिंग – ₹30 लाख
तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर सीट तो बचा ले गए, लेकिन पार्टी को मिली करारी हार ने उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रोहिणी आचार्य हैं तेजस्वी से चार गुना ज़्यादा अमीर
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दाखिल एफिडेविट के मुताबिक रोहिणी आचार्य की कुल संपत्ति ने सबको चौका दिया।
कुल संपत्ति: करीब ₹36.62 करोड़
कुल चल संपत्ति: ₹10.85 करोड़
बैंक डिपॉजिट, PPF, एफडी – ₹6.10 करोड़
म्यूचुअल फंड – ₹2.18 करोड़
ज्वेलरी – ₹1.12 करोड़
अचल संपत्ति
रोहिणी और उनके पति के नाम पर कुल ₹25.76 करोड़ की अचल संपत्ति दर्ज है।
पति के नाम एग्रीकल्चर लैंड – ₹1.42 करोड़
नॉन-एग्री कल्चर लैंड – ₹39 लाख
पटना में कमर्शियल बिल्डिंग – ₹1.50 करोड़
आवासीय संपत्तियाँ – ₹22.45 करोड़
स्पष्ट है कि रोहिणी वित्तीय तौर पर तेजस्वी यादव से लगभग चार गुना अधिक संपत्ति की मालकिन हैं।
परिवारिक कलह का असर राजनीति पर
राजद की चुनावी हार के बाद परिवार में पैदा हुआ विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। तेजस्वी यादव पर लगाए गए आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। रोहिणी का कहना है कि उन्होंने परिवार को बहुत कुछ दिया, लेकिन बदले में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस घटनाक्रम का असर लालू परिवार और बिहार की राजनीति पर आगे क्या पड़ता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Google News, Twitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।