Home ट्रेंडिंग Rules Changed From June: देश भर में 1 जून से हो गए...

Rules Changed From June: देश भर में 1 जून से हो गए ये बड़े बदलाव, जानिए फायदा हुआ या नुकसान

Rules Changed From June: जून 2023 से देश में कई बड़े बदलाव हो गए हैं. इन बदलावों से आपकी जेब पर असर डल सकता है, वहीं आपको राहत भी मिल सकती है, तो चलिए बताते हैं आपको विस्तार से...

Rules Changed From June: जून 2023 से देश में कई बड़े बदलाव हो गए हैं. इन बदलावों से आपकी जेब पर असर डल सकता है, वहीं आपको राहत भी मिल सकती है, तो चलिए बताते हैं आपको विस्तार से…

Rules Changed From June: पर्सनल फाइनेंस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक कैंपेन शुरू किया है इसके मद्देनजर बैंक ‘100 दिन 100 पे’ कैंपेन (100 Days 100 Pays Campaign) शुरू करने जा रहे हैं,  आपको बता दें कि  वे बैंक एक दिन

100 दिनों के भीतर हर एक जिले में हर एक बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposits) का पता लगाएंगे और उनका निपटान करेंगे.

Rules Changed From June:  अनक्लेम्ड डिपॉजिट होंगे वापिस

बैंक ने 1 जून से अनक्लेम्ड डिपॉजिट को निपटाने के लिए जोर शोर से कैंपेन शुरू कर दिए हैं। किसी का भी सेविंग्स अकाउंट हो या फिर करंट अकाउंट, अगर किसी ने 10 सालों से डिपॉजिट को ऑपरेट नहीं किया है तो मैच्योरिटी की तारीख से 10 सालों के भीतर फिक्स्ड डिपॉजिट का क्लेम ना किया गया हो, तो उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहा जाता है.

Rules Changed From June: महंगी हो गई हैं ये कारें

कुछ कार की कीमतें भी बढ़ गई है। Honda Cars इंडिया ने घोषणा की है कि जून से वह अपनी लोकप्रिय मॉडल्स City और Amaze की कीमतों में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है।

Rules Changed From June: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हो गए महंगे

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स भी महंगे हो गए है। 21 मई को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को घटा दिया है। यह सब्सिडी पहले 15 हजार रुपये प्रति केडब्ल्यूएच थी। इसे बाद में घटाकर 10 हजार रुपये प्रति KWH कर दिया गया है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना जून से महंगा होने जा रहा है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के दाम 25 से 30 हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version