Saurabh Murder Case: 13 साल की उम्र में मुस्कान पर दिल हार बैठा था सौरभ, घर से भाग कर की शादी, खौफनाक मर्डर केस में बड़ा खुलासा

Saurabh Murder Case: सौरभ मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान है। इस घटना से पूरा देश दहल गया है।

Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर पूरे देश में फांसी की मांग उठ रही है। हत्यारो को सजा दिलाने के लिए लोग कैंपेन करके फांसी की सजा मांग रहे हैं। 3 मार्च को लंदन से लौटे पति की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी जिसके बाद शव के कई टुकड़े करके ड्रम में भरकर सीमेंट का सील चढ़ा दिया। सौरभ हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं और एक बार फिर से एक बड़ा खुलासा हुआ है।

13 साल की मुस्कान पर दिल हार गया था सौरभ (Saurabh Murder Case)

सामने यह जानकारी के अनुसार सौरभ (Meerut Murdur Case) जब 13 साल का था तभी उसकी मुलाकात मुस्कान से हुई थी।सौरभ का परिवार शादी के लिए राजी नहीं था।सौरभ और मुस्कान तीन बार घर से भाग चुके थे और अंत में उन्होंने शादी कर ली।

सौरभ के पिता मुन्नालाल इंडियन ऑल कॉरपोरेशन से रिटायर्ड है वहीं उनकी मां रेणु देवी हाउसवाइफ है। सौरभ का बड़ा भाई राहुल एक ट्रांसपोर्टर है उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं। बड़ी बहन सिमरन जॉब करती है और उसकी भी शादी हो चुकी है वहीं सौरभ सबसे छोटा भाई था।

बचपन से चंचल स्वभाव का था सौरभ राजपूत

सौरभ की मां रेनू ने कहा कि सौरभ बचपन से ही बेहद चंचल स्वभाव का था लेकिन पढ़ाई में बहुत होशियार था। जब वह पैदा हुआ तब से मेरी तबीयत खराब रहती थी इसलिए 4 साल तक उसके ताई ने उसे पाला। पढ़ने लिखने में वह बेहद होशियार था और सबसे छोटा भी था इसलिए सबका लाड़ला था। यह कहते हुए सौरभ की मां रोने लगी।

सौरभ के घर वालों के चेहरे पर दुख साफ दिखाई दे रहा था। सौरभ की मां ने कहा कि साल 2011 में जब सौरभ 13 साल का था तब पहली बार मुस्कान से मिला था। वह मुस्कान से शादी करना चाहता था लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया क्योंकि वह नाबालिक था। इसके बाद 12वीं पास करके उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया और लंदन की एक सिप में उसे जॉब मिल गई।हमें लगा कि सब कुछ ठीक हो गया।

2016 में जब सौरव घर आया तो अचानक से कहीं चला गया और उसके बाद जब तलाश किया गया तो पता चला की मुस्कान के साथ वह भाग गया है। तीन दिन बाद दोनों को पुलिस ढूंढ कर लाई। 3 महीने बाद फिर दोनों घर से भाग गए और शादी कर ली तब सौरभ के पापा ने उसे स्वीकार कर लिया। लेकिन उसकी पत्नी लगातार लड़ाई झगड़ा करने लगे इसके बाद वह लोग घर छोड़कर चले गए।

Also Read:Meerut Murder Case: मर्डर से पहले पति सौरभ राजपूत और बेटी के साथ जमकर नाची थी मुस्कान, आखरी वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles