Smelly Socks: मोजे से बदबू आना एक आम समस्या है। जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं तो जूते पहनने से पहले मोजे पहनते हैं। लेकिन पूरे दिन काम करने के बाद जब भी वे घर आते हैं और अपने जूते और मोजे उतारते हैं तो उनके मोजे से बदबू आने लगती है। ऐसे में आइए जानते है अपने गंदे मोजे को आप कैसे साफ कर सकते है।
मोजे से गंदगी साफ करें
ऐसे में उस मोजे से गंदगी साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और बदबू को दूर करना और भी मुश्किल लगता है। अगर आप भी अपने पति या बच्चों के मोजे की बदबू से परेशान हैं तो आप ये टिप्स अपना सकती हैं। आज हम आपको खास टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप मोजे की बदबू और गंदगी को दूर कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इतना ही नहीं, आप मोजे धोते समय बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मोजे से गंदगी आसानी से निकल जाएगी और बदबू भी दूर हो जाएगी। इसके लिए आपको पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर थोड़ी देर के लिए रखना है, इसके बाद अपने मोजे को पानी में डुबोकर अच्छे से साफ करना है।
सुगंधित पाउडर का इस्तेमाल
मोजे से बदबू से बचने के लिए आपको मोजे पहनने से पहले अपने पैरों पर सुगंधित पाउडर लगाना चाहिए। उसके बाद ही मोजे पहनने चाहिए। इससे आपके मोजे से बदबू नहीं आएगी और गंदगी भी नहीं फैलेगी। इसके अलावा मोजे खरीदते समय हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि आपको सिंथेटिक मोजे नहीं खरीदने चाहिए और आपको कम से कम तीन से चार महीने में अपने मोजे बदलने चाहिए।
सफेद सिरके का इस्तेमाल
सफेद सिरके का इस्तेमाल करके आप मोजे को अच्छे से साफ कर सकते हैं और उसके अंदर की गंदगी को निकाल सकते हैं। इसलिए जब भी मोजे धोएं तो सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। इसके अलावा टी बैग भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bitter Gourd Health Benefits: रोजाना करेला खाने के अनोखे फायदे, जानें सेहत के लिए कितना जरूरी?
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे