Star Kid Travel In Bus : सुपरस्टार एक्टर का ये बेटा बस में करता है सफर, खुद भी है एक्टर

Star Kid Travel In Bus : जुनैद अपने पिता की तरह एक बॉलीवुड एक्टर हैं और साथ ही साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। इसके बाद भी आम जीवन जीना पसंद हैं।

Star Kid Travel In Bus : बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही ऐसा कोई स्टार किड हो जो स्टार माता-पिता की लाइम लाइट से खुद को दूर रखता हो। आमतौर पर बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस के बच्चे पैपराजी के कमरे के इर्द गिर्द ही घूमते हैं। फिर बड़े होकर यह बॉलीवुड किड्स फिल्मों में अपना करियर बनाने निकल पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको कैसे स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुपरस्टार का बेटा है। पिता के बड़े स्टारडम के बाद भी ये स्टार किड महंगी गाड़ियों का शौक नहीं रखता बल्की आम इंसान की जिंदगी जी रहा है। करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के। बाद भी ये स्टार किड बस और ट्रेन में सफ़र करता है। बेटे की इस सादगी को लेकर सुपरस्टार पिता को भी चिंता होने लगी है। आईए जानते हैं कि वह सुपरस्टार कौन है जिसका स्टार किड एक आम जीवन जी रहा है…

आमिर खान के बड़े बेटे हैं जुनैद खान 

फिल्म इंडस्ट्री के करोड़पति पिता का बेटा होने के बाद भी बसों में सफर करने वाला ये स्टार किड कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को कौन नहीं जानता है। आमिर खान ने बॉलीवुड में एक नहीं दो दशक तक राज किया है। आमिर की फिल्म की फीस भी हाई होती है। अभिनेता आमिर खान करोड़ों के मालिक हैं। लेकिन उनके बेटे जुनैद खान बाकी स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं।

सिंपल जीवन जीते हैं जुनैद

जुनैद आमिर खान के बड़े बेटे हैं। जुनैद भी अपने पिता की तरह एक बॉलीवुड एक्टर हैं और साथ ही साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। इसके बाद भी फिल्मी लाइमलाइट को पसंद नहीं करते हैं। जुनैद को आम जीवन जीना पसंद हैं।

बस और ट्रेन से सफर करते हैं जुनैद 

अभिनेता आमिर खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान ने खुद बताया था कि जुनैद के पास कोई कार नहीं है। जुनैद उन्हें अपने लिए कार खरीदने भी नहीं देते। जुनैद बस या ट्रेन में ही कहीं आते-जाते हैं। आमिर के मुताबिक, उन्हें बेटे जुनैद से बहुत ज्यादा डर लगता है। आमतौर पर जहां स्टार किड्स लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में नजर आते हैं। वहीं आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद बाकी लोगों से पूरी तरह अलग हैं और लाइमलाइट व सुविधाओं से दूर भागते हैं।
एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं जुनैद 
जुनैद खान एक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। लेकिन आमिर खान के बेटे होने के बाद फिल्मी पारी शुरु करने को लेकर भी जुनैद आज भी एक आम साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं।  उन्होंने बताया था कि उनके बच्चे अब बड़े हो रहे हैं। जुनैद तो उनसे भी लंबे हो गए हैं। जुनैद अपने काम को लेकर भी काफी सीरियस हैं। बावजूद इसके वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। स्टारकिड के होने के नाते वह काफी सादा जीवन जीना पसंद करते हैं।
‘महाराज’ से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
पिता आमिर खान की तरह जुनैद खान भी फिल्मी दुनिया में आ चुके हैं। जुनैद खान भी जल्द ही फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट फीमेल लीड में शालिनी पांडे नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। महाराजा की कहानी की बात करें तो ये फिल्म 1862 के बदनाम महाराजा लिबेल केस पर बेस्ड है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles