Sulabh International: बिंदेश्वर पाठक (Bindeshwar Pathak) एक बड़े समाज सुधारक के तौर पर जाने जाते हैं। सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में अग्रणी रहे। उन्हें एक बड़ा समाजसुधारक माना जाता है, जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़े प्रयास किए हैं। आज 15 अगस्त, मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में पहचान
बिंदेश्वर पाठक (80) सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के संस्थापक थे। साल 1970 में उन्होंने इसकी स्थापना की थी। स्वच्छता के क्षेत्र में उनके काम की वजह से उनकी खास पहचान बनी थी। यह संगठन एक सामाजिक सेवा संगठन रहा है। यह मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था।
बताया जा रहा है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं झंडोत्तोलन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।
जीवन किया समर्पित
राष्ट्रव्यापी स्वच्छता आंदोलन (Swachh Bharat Mission) के लिए बिंदेश्वर पाठक ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। बता दें कि उनकी पहल से सभी शहरों में सुलभ शौचालयों का निर्माण संभव हो सका है। उन्होंने शौचालयों को साफ करने वाले और मैला ढोने वालों के मानवाधिकारों के लिए काफी प्रयास किया। बिंदेश्वर पाठक के प्रयास से लाखों वंचित और गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी का निधन हमारे देश के लिए एक गहरी क्षति है।
The passing away of Dr. Bindeshwar Pathak Ji is a profound loss for our nation. He was a visionary who worked extensively for societal progress and empowering the downtrodden.
Bindeshwar Ji made it his mission to build a cleaner India. He provided monumental support to the… pic.twitter.com/z93aqoqXrc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं
बिदेश्वर पाठक के निधन पर प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्हेांने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के संस्थापक श्री बिन्देश्वर पाठक के निधन का समाचार अत्यंत दुखदाई है। श्री पाठक ने स्वच्छता के क्षेत्र में क्रान्तिकारी पहल की थी। उन्हें पद्म-भूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार तथा सुलभ इंटरनेशनल के सदस्यों को मैं अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।‘
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक श्री बिन्देश्वर पाठक के निधन का समाचार अत्यंत दुखदाई है। श्री पाठक ने स्वच्छता के क्षेत्र में क्रान्तिकारी पहल की थी। उन्हें पद्म-भूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार तथा सुलभ इंटरनेशनल के सदस्यों को मैं अपनी शोक-संवेदनाएं…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 15, 2023
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।