Home ट्रेंडिंग Happy Teacher’s Day 2023 Wishes : शिक्षक के प्रति जाहिर करें सम्मान,...

Happy Teacher’s Day 2023 Wishes : शिक्षक के प्रति जाहिर करें सम्मान, टीचर्स डे पर भेजें ये खूबसूरत संदेश

Happy Teacher's Day 2023 Wishes : 5 सितंबर यानी कि टीचर्स डे, आप भी इस दिन अपने गुरू को यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते है

Happy Teacher’s Day 2023 Wishes : भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर का दिन बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी इसी दिन होती है। इस दिन आप भी अपने अध्यापक और गुरू को यहां से शुभकामनाएं संदेश भेज सकते है…

ये भी पढ़े:-Teachers Day Gift Idea: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को कराएं स्पेशल फील देकर ये खूबसूरत गिफ्ट..

Happy Teacher’s Day 2023 Wishes/Quotes

1. गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल !
Happy Teachers Day !

2. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

3. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers Day !

4. साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !
Happy Teachers Day !

5. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

6. दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

7. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
Happy Teacher Day !

8. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं !
Happy Teacher Day !

9. आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
Happy Teacher Day !

10. हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और
प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे
Happy Teacher Day !

11. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

12. शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !
Happy Teacher Day !

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version