The kerala story Box Office Day 10 Collection : ढेर सारे विवादो के बीच 5 मई को रिलीज हुई ‘The kerala story’ बॉस ऑफिस पर धूम मचा दी है. 13 मई को यानी शनिवार को फिल्म ने 100 करोड़ का आंखडा पर किया. वहीं रविवार यानी 14 मई को फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की. रविवार फिल्म ने अभी तक दस दिन में से सबसे ज्यादा कमाई वाला दिन रहा.
10 वें हुई रिकॉर्ड कमाई
सुदीप्तो सेन की की फिल्म ‘The kerala story’ अपनी रिलीज से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है. फिल्म कई विवादो में रहने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. शनिवार को 100 करोड़ का कलेक्शन पर करने के बाद फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की. फिल्म ने अपने 10वें से 23 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की. यह पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे की फिल्म वीकेंड पर और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें :Adah Sharma Accident : जान से मारने की धमकियों के बीच ‘केरल स्टोरी’ स्टार अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट
बनी सेकंड हाईएस्ट-ग्रासिंग हिंदी फिल्म
अदा शर्मा स्टारर फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म विवादो में रहने के बाद भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म का अभी तक का ओवरऑल कलेक्शन 136 करोड़ रहा. इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ फिल्म 2023 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।