Home ऑटो Hyundai की ये दोनों कारे लगा देंगी मार्किट में आग, जानें कब...

Hyundai की ये दोनों कारे लगा देंगी मार्किट में आग, जानें कब होंगी लॉन्च

Hyundai ने सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन को किया जारी । कंपनी दोनो ही कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है........

Hyundai
Hyundai

Hyundai ने सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन को किया जारी । कंपनी दोनो ही कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। दोनो कार में पैनोरॉमिक सनरूफ , 10.25 इंचेस का इंफोटेनमेंट सिस्टम , क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कुछ फीचर्स भी मिलेंगे ।

ये क्रेटा का दूसरा एडिशन होगा , जब की इसे पहले क्रेटा में नाइट एडिशन आती है पर यह ह्युंडई की अल्काजार का सबसे पहला एडिशन होगा । ह्युंडई ने अपनी दोनो कारो के एडवेंचर एडिशन में क्रोम एलिमेंट्स को हटा दिया है , जब की कारो के एक्सटीरियर में एडवेंचर एडिशन की बैचिंग देखने को मिलेगी ।

ह्युंडई अल्काजार , क्रेटा एडवेंचर एडिशन ( इंटीरियर डिजाइन )

क्रेटा और अल्काजार दोनो के एडवेंचर एडिशन में ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा । इस में हैडरेस्ट और डोर सिल्स पर एडवेंचर एडिशन की बैचिंग मिलेगी । एडवेंचर एडिशन को भी नाइट एडिशन की तरह कई ट्रिम्स में पेश किया जाएगा।

ह्युंडई अल्काजार , क्रेटा एडवेंचर एडिशन ( इंजन , पॉवर , टॉर्क और ट्रांसमिशन )

क्रेटा और अल्काजार में पहले आने वाला पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन  मिलेगा । इस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 115 bhp की पॉवर और 144 NM टॉर्क जनरेट करता है । इस इंजन के साथ 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

Also Read :- Hyundai Exter की EMI अब हुई बहुत ही सस्ती, केवल 1 लाख देकर लाएं घर

वही इस में 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलता है जो की 116 bhp की पॉवर और 250 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है ।
वही अल्काजार में 1.5 लीटर का पेट्रोल  टर्बो इंजन मिलता है  जो की 160 bhp की पॉवर और 253 का टॉर्क जनरेट करता है । इस में  6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है ।

दोनो कार अल्काजार , क्रेटा में ( कास्मेटिक चेंज )

दोनो कारो के लुक में कोई बदलाव नहीं किए है । दोनो कारो में छोटे  मोटे  चेंजेस किए है , जैसे कार के टीजर में डायमंड कट अलॉय व्हील , न्यू ब्लैक ग्रिल ,  led हैडलैंप्स  led DRLS के साथ , रियर साइड में led टेल लैंप और साइड में एडवेंचर एडिशन की बैचिंग भी मिलेगी । ह्युंडई की क्रेटा एडवेंचर एडिशन का स्कोडा के कुशाक और वोक्सवैगन की टाइगुन के मैट एडिशन से सीधा मुकाबला होगा । हुंडई की अल्काजार के एडवेंचर एडिशन का सीधा मुकाबला टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन से होगा ।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version