
Hyundai ने सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन को किया जारी । कंपनी दोनो ही कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। दोनो कार में पैनोरॉमिक सनरूफ , 10.25 इंचेस का इंफोटेनमेंट सिस्टम , क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कुछ फीचर्स भी मिलेंगे ।
ये क्रेटा का दूसरा एडिशन होगा , जब की इसे पहले क्रेटा में नाइट एडिशन आती है पर यह ह्युंडई की अल्काजार का सबसे पहला एडिशन होगा । ह्युंडई ने अपनी दोनो कारो के एडवेंचर एडिशन में क्रोम एलिमेंट्स को हटा दिया है , जब की कारो के एक्सटीरियर में एडवेंचर एडिशन की बैचिंग देखने को मिलेगी ।
ह्युंडई अल्काजार , क्रेटा एडवेंचर एडिशन ( इंटीरियर डिजाइन )
क्रेटा और अल्काजार दोनो के एडवेंचर एडिशन में ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा । इस में हैडरेस्ट और डोर सिल्स पर एडवेंचर एडिशन की बैचिंग मिलेगी । एडवेंचर एडिशन को भी नाइट एडिशन की तरह कई ट्रिम्स में पेश किया जाएगा।
ह्युंडई अल्काजार , क्रेटा एडवेंचर एडिशन ( इंजन , पॉवर , टॉर्क और ट्रांसमिशन )
क्रेटा और अल्काजार में पहले आने वाला पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा । इस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 115 bhp की पॉवर और 144 NM टॉर्क जनरेट करता है । इस इंजन के साथ 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
Also Read :- Hyundai Exter की EMI अब हुई बहुत ही सस्ती, केवल 1 लाख देकर लाएं घर
वही इस में 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलता है जो की 116 bhp की पॉवर और 250 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है ।
वही अल्काजार में 1.5 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन मिलता है जो की 160 bhp की पॉवर और 253 का टॉर्क जनरेट करता है । इस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है ।
दोनो कार अल्काजार , क्रेटा में ( कास्मेटिक चेंज )
दोनो कारो के लुक में कोई बदलाव नहीं किए है । दोनो कारो में छोटे मोटे चेंजेस किए है , जैसे कार के टीजर में डायमंड कट अलॉय व्हील , न्यू ब्लैक ग्रिल , led हैडलैंप्स led DRLS के साथ , रियर साइड में led टेल लैंप और साइड में एडवेंचर एडिशन की बैचिंग भी मिलेगी । ह्युंडई की क्रेटा एडवेंचर एडिशन का स्कोडा के कुशाक और वोक्सवैगन की टाइगुन के मैट एडिशन से सीधा मुकाबला होगा । हुंडई की अल्काजार के एडवेंचर एडिशन का सीधा मुकाबला टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन से होगा ।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें