TikTok Job Openings in India: इंडियन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन के दौरे पर है। से शुरू हुए शंघाई सहयोग संगठन में वह सम्मिलित होने के लिए चीन गए हुए हैं। एक तरफ जहां चीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हुए वहीं दूसरी तरफ चीन की टिक टॉक कंपनी ने भारत में वैकेंसी निकाल दी है। गुड़गांव ऑफिस के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
टिकटॉक के भारत आने की अटकलें तेज (TikTok Job Openings in India)
पिछले साल से ही टिकटोक की भारत आने की अटकलें तेज हो रही है और अब जॉब ओपनिंग ने में अटकलें को हवा भी दे दी है। भारत के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल टिकटोक भारत नहीं आने वाला है लेकिन जॉब ओपनिंग के कारण लोग एक बार फिर से टिकटोक भारत आने की चर्चा कर रहे हैं।
बाइटडांस ने पुष्टि की है कि भारत में अभी भी ऐप पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में लिंक्डइन (LinkedIn) जैसे प्रोफेश्नल नेटवर्किंग साइट पर इस जॉब ओपेनिंग को देखने के बाद लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि शायद सरकार प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही है। साल 2020 में इंडिया और चीन के बीच राजनीतिक दबाव काफी बढ़ गया जिसकी वजह से टिकटोक को बैन कर दिया गया।
आप अगर चीनी कंपनी टिकटोक में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यहां काफी अच्छी सैलरी मिलने वाली है।
किन दो पदों के लिए निकली वैकेंसी?
लिंक्डइन में बाइटडांस ने अपने गुड़गांव ऑफिस के लिए दो वैकेंसी निकाली है- एक कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator), जिसे बंगाली आती हो और एक वेलबीइंग पार्टनरशिप और ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead). 29 अगस्त, 2025 को निकाली गई इस वैकेंसी के लिए तीन दिनों के भीतर 100 से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।