Top Hill Stations For Visit: दिसंबर की ठंड में अगर घूमने है जन्नत से भी खूबसूरत हिल स्टेशन

Top Hill Stations For Visit: हमारे देश में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और इन दिनों भीड़भाड़ से कोसो दूर हैं और ये आपके दिल की गहराई को छू जाएंगे।

Top Hill Stations For Visit: अगर दिसम्बर की इस सर्दी में हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान है तो आज कुछ ऐसे हिल स्टेशनों की बात करेंगे जहां ना अभी इतनी भीड़भाड़ होगी ना होटल की कमी और टिकट की मारामारी। इस कमी की वजह से अब आपको अपना मन मारने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे हो जहां सिर्फ हरी-भरी वादियां, तेज प्रवाह में बहती नदी और साफ-सुथरा आसमान आपको मधहोश कर देंगे तो चलिए जानते हैं..

भीमताल झील है बेहद खूबसूरत

भीमताल झील बेहद सुंदर है और इस झील में नैनीताल से महज 22 किलोमीटर दूर है बता दें कि भीमताल झील समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भीमताल झील पर्यटकों के लिए बहुत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करती है। यह झील नैनीताल झील से बडी है और अपनी खबूसूरती के लिए बेहद फेमस है। पर्यटक यहां बोटिंग कर सकते हैं और झील के बीच टापू पर बने मछलीघर जा सकते हैं।

चैल हिल स्टेशन

चैल हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है और आप यहां की सैर कर सकते हैं। यहां कई ऐसी खूबसूरत साइट है जो पर्यटक का मन मोह लेती है यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय कर सकते हैं।

कानाताल हिल स्टेशन

कानाताल हिल स्टेशन की बात करें तो यह नैनीताल से भी सुंदर है और इस छोटे से हिल स्टेशन पर अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य है, यहां खाने के साथ शॉपिग की भी कई लोकेशन है, जहां से आप कई एंटिक चीजों को खरीद सकते हैं। यहां की मनमोहक वादियां और वातावरण सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है। चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी कानाताल हिल स्टेशन आपका दिल जीत लेगा।

कूर्ग हिल स्टेशन

टूरिस्ट कूर्ग हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं और ये हिल स्टेशन कर्नाटक में है साथ ही कूर्ग हिल स्टेशन को मिनी स्कॉटलैंड कहते हैं। यह बेहद सुंदर है और दुनियाभर से यहां सैलानी आते हैं।

पढ़े- http://IRCTC PACKAGE: हर रोज सिर्फ 1700 रुपये में, वैष्‍णो देवी का चार दिन का पैकेज, मिलेगा फाइव स्‍टार होटल और एसी से सफर, जानें 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles