Karauli Plantation: करौली के इस खूबसूरत गांव में अब 1200 पौधों के साथ लहलहाएगी हर‍ियाली

Karauli Plantation: राजस्‍थान के करौली में एक सुंदर गांव है पहाड़ी। यह यहां टोडाभीम तहसील में स्‍थि‍त हैं। आज यहां CSR योजना के तहत 1200 पौधे लगवाने का कार्य संपन्‍न हुआ। 

Karauli Plantation: पौधारोपन एक महती कार्य है जिसे गांव पहाड़ी में पंजाब नेशनल बैक द्वारा किया गया। आज इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज जी द्वारा किया गया। पहाड़ी सहायक कृषि अधिकारी पिन्टू मीना ने बताया कि सेवानिवृत्त IAS हुकुम सिंह मीना ने पंजाब नेशनल बैंक के CMD सुनील गोयल से संपर्क कर गांव की जनता के द्वारा पौधा रोपण की बात पर चर्चा की तो उन्‍होंने तुरन्त इस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर इसे पूर्ण करवाने की सहमति प्रदान की।

हर जरूरी कार्य में सहयोग

सीएसआर योजना के तहत गांव में बरगद, पीपल, करंज, सप्तपर्णी, गुलमोहर, सिरस, कचनार, फिल्कन, अलताश, अर्जुन, जामुन आदि के पौधे लगाये जा रहे हैं। PNB की तरफ से उप-महाप्रबंधक भरतपुर से राम मनोहर गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह पहल बेहद कारगर साबित रहेगी आने वाली पीढ़ी ग्रामवासियों के इस नेक कार्य की तारीफ करेगी, पंजाब नेशनल बैंक हर एक अच्छे कार्य मे ग्रामवासियों के साथ है व वह आपको हर जरूरी कार्य मे सहयोग करेगी।

प्रकृत‍ि की सुरक्षा के ल‍िए एक कदम जरूरी

जिला समन्वयक मलूक सिंह ने ग्रामवासियों को पौधों की सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई और पेड़ों के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा ही जीव की सुरक्षा है। हमें प्रकृति को सुरक्षित रखने हेतु ऐसे प्रयास जारी रखने होंगे हम इस कार्य में तन मन धन से आपके साथ हैं। शाखा प्रबंधक नौरंगबाद महावीर ने बताया कि हम इस पौधों की सुरक्षा हेतु इस कार्य में आपकी मदद करेंगे।

जागरुकता की बात

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टोडाभीम भंवर सिंह शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यो में रुचि लेनी चाहिए, ऐसे महत्वपूर्ण कार्यो में सदैव सहयोग करना चाहिए। उप शाखा प्रबंधक सी एल मीणा नौरंगाबाद श्रीमहावीर जी ने बैंकों की योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह से डिजिटल फ्रॉड से आप बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप तुरन्त 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और संबंधित ब्रांच में संपर्क कर लोगो को जागरूक करें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत इस कार्य में हर संभव मदद कर लिए तैयार रहेगी हमारे गांव को हरा भरा बनाने में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। खेम सिंह पटेल, रामनिवास पटेल, श्रीराम मास्टर, रँगी, मनोज, मुकेश जाटव, सतीश, जितेंद्र, बत्तीलाल, सन्तोष सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी देखें-

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles