Twitter New Feature: यूजर्स ध्यान दें! ट्विटर से अब कमाई का मौका, नए फीचर्स किए गए रोल आउट

Twitter New Feature: एलन मस्क ने जब से ट्विटर जबसे अपने हाथ में लिया है, तब से कुछ ना कुछ नया एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलता रहता हैं, अब इन दिनों सुर्खियों में फिर से यूजर के लिए नए फीचर को रोल आउट किया है। पहले मस्क ने एलान किया कि वो (elon musk) 20 अप्रैल से लीगेसी ब्लू टिक मार्क को हटा देंगे। पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ट्विटर ने एक बड़ा एलान किया है।

एलन मस्क ट्विटर पर नए-ऩए फीचर्स को रोल करते रहते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसको यूज कर सके, इसी क्रम में अब एक नया (Twitter) फीचर ब्लू टिक सब्सक्राइबर (Twitter Blue Tick) के लिए रोल आउट किया गया है, चलिए Twitter New Feature बताते हैं आपको विस्तार से..

Jio, Airtel Recharge Plan: IPL मैच देखने के लिए जियो-एयरटेल के ये प्लान हैं सबसे बेहतर, जानें इनके बेनिफिट्स

Twitter New Feature: 10 हजार कैरेक्टर्स कर सकेंगे पोस्ट

Twitter ओर से ये घोषणा की गई है कि ब्लू पेड सब्सक्राइबर्स अब 10 हजार कैरेक्टर्स के साथ पोस्ट करेंगे। इस नए फीचर को पेश (Twitter) करने के साथ ही टि्वटर (Twitter New Feature,) के अनुसार पेड सब्सक्राइबर्स को ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ-साथ 10 हजार तक के कैरेक्टर्स की परमिशन (Twitter 10000 Characters) भी दी जाएगी

Twitter New Feature: 4000 कैरेक्टर्स की थी परमिशन

फरवरी में टि्वटर की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि ब्लू सब्सक्राइबर्स 4,000 कैरेक्टर्स के साथ ट्वीट कर सकते हैं। नए फीचर्स के इस्तेमाल से पहले आपको बता दें कि यूजर्स को ब्लू टिक का सब्सक्राइबशन लेना (Twitter New Feature) अनिवार्य होगा। इसके यूजर अपने अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर ‘मोनेटाइजेशन’ पर टैप कर इस सेटिंग को कर सकते हैं।

पैसे भी पाएंगे कमा

मस्क की ओर से यह एलान किया गया कि सब्सक्रिप्शन अब मंच पर सक्षम हो गया है और यूजर्स को ट्विटर से पैसे कमाने में मददगार साबित होगा। मस्क की ओर से एक (Twitter New Feature) पोस्ट शेयर की गई जिसमे कहा गया कि “हम बड़े पैमाने पर क्रिएटर सब्सक्रिप्शन निकाल रहे हैं। लंबे फॉर्म टेक्स्ट, पिक्स या वीडियो के लिए काम करते हैं।”

Jio Cheapest Plan: Airtel-Vi अब बेदम, जानें जियो का ये शानदार प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

Airtel: एयरटेल के रिचार्ज पर हर महीने बचा सकते हैं 300 रुपये, बस बनवाना होगा यह कार्ड, मौका हाथ से ना जानें दें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles