Home ट्रेंडिंग UP Government Scheme : सरकार की नई कल्याणकारी के तहत 6, 9...

UP Government Scheme : सरकार की नई कल्याणकारी के तहत 6, 9 और 11 के छात्रों को मिलेगा ये तोहफा, जानें पूरी खबर

UP Government Scheme : योगी सरकार अपने राज्य की भलाई के लिए लगातार विकास कार्य कर रही हैं, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए छात्रों को सरकार फ्री साइकिल देने जा रही है, चलिए बताते हैं ये खबर आपको विस्तार सें....

UP Govt: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में नई नई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है। छात्र और छात्राओं के लिए इस बार सरकार एक बेहद खास योजना लेकर आई है। इन्हीं में से एक योजना के मद्देनजर राज्य सरकार छात्राओं के लिए मुफ्त में साइकिल देने की घोषणा कर चुकी है। सरकार की तरफ से इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है। इस (UP Govt) योजना को राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Ajab Gjab: चौकिये मत, पूरी दुनिया में सबसे अमीर महिलाओं में भारत का हैं 5वां नंबर, जानें पूरा सच

UP Govt: किन छात्राओं को मिलेगी साइकिल

यूपी सरकार राज्य की अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को फ्री में साइकिल देने जा रही है। कई जगह टेंडर सरकार ने जारी कर दिए हैं, लखीमपुर बलरामपुर, और वाराणसी इनमें शामिल हैं। यूपी की कक्षा 6, 9 और 11 की छात्राएं सरकार से फ्री में साइकिल बांट रही हैं। आपको बता दें कि लगभग (UP Govt)ढाई हजार छात्रा इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

UP Govt: शिक्षा को बढ़ावा देना है उद्देश्य है

छात्राओं को साइकिल मिलने से कई फायदे होने वाले हैं। उनका घर से स्कूल तक आना-जाना अब मुश्किल नहीं होगा साथ ही छात्राओं और उनके परिवारों के बीच शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों को भी साइकिल मुहैया कराती है। साइकिल सहायता योजना लेबर के खास तौर से बनाई (UP Govt) गई है। निर्माण श्रमिकों इस योजना का फायदा उठाकर काफी खुश है। बिना साइकिल के उन्हें पैदल ही जाना पड़ता था, पर इस योजना के बाद उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

योगी सरकार अपने राज्य में छात्रों के अलावा आर्थिक कमजोर वर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं लेकर आती रहती है, सरकार सभी के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

Lucky Plants For Home: घर में लगाएं ये लकी पौधे, बना देंगे करोड़पति

World Liver Day: ऐसे रखें लीवर का ख्‍याल, रहेगा हरदम हेल्‍दी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version