फिर से देश के तटीय इलाकों में Cyclone Biparjoy का खतरा नज़र आ रहा है। मौसम विभाग के ने अगले 36 घंटों में बिपरजॉय और भी भयानक रूप ग्रहण कर सकता है। यह गंभीर चक्रवाती तूफान का भी रुप ले सकता है। बिपरजॉय तूफान का असर कर्नाटक गोवा, उत्तरी केरल के तटीय इलाकों में दिखने का अनुमान है। उम्मीद है कि इस दौरान यहां तूफान व तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि बिपरजॉय अगले 36 घंटे में खतरनाक रूप धारन कर सकती है।
आईएमडी के अनुसार, 8 जून को खतरनाक चक्रवाती तूफान रात 11 बजे गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण में और मुंबई से 870 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित था। मौसम विभाग ने ट्वीट किया कि बिपरजॉय अगले 36 घंटे में और खतरनाक हो सकती है। वही अगले 2 दिनों में यहां से इसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की चांसेस है। बिपरजॉय तूफान के आगे बढ़ने के इसका रूप और विकराल हो सकता है ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ सकती हैं। इस तूफान की चपेट में कर्नाटक,उत्तर केरल, गोवा के तटीय इलाके आने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, चक्रवाती तूफान को तटीय इलाकों तक पहुंचने के लिए काफी लंबी सफर तय करना है।
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट की माने तो इस चक्रवात के कारण सौराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 9 से 11 जून के बीच हल्की बारिश होने की चांसेस है। वहीं बिपरजॉय तूफान को लेकर केरल, गोवा कर्नाटक और कर्नाटक की सरकार अलर्ट हैं। सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह सरकार की ओर से दि गई है।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहे MD Ghazanfar Usmani ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें