
Valentine Week Gifts : वैलेंटाइन वीक बस शुरू होने ही जा रहा है। साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है पर साथ ही दूसरे लोग भी इन दिनों को अपने तरीके से मना सकते हैं। फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे इस इम्तिहान का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। और फिर दूसरा दिन (प्रपोज डे), तीसरा दिन (चॉकलेट डे), चौथा दिन (टेडी डे), पांचवा दिन (प्रॉमिस डे), छठा दिन (हग डे), सांतवां दिन (किस डे) और अंतिम दिन (वैलेंटाइन डे) का होता है।
ऐसे में पूरे हफ्ते में क्या गिफ्ट लें कब ऑर्डर करें इसकी काफी टेंशन हो जाती है आज हम आपको कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत वाले गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, यहां जानें कि आप इन्हें एक दिन में कैसे मंगवा सकते हैं
आप भी अगर अपनी गिफ्ट्स को लेकर सोच रहे हैं कि हर दिन के लिए कहां से और क्या अरेंज किया जाए तो आज हम आपको गिफ्ट खरीदने के कुछ खास प्लेटफार्म की जानकारी देंगे, आइए जानते हैं..
Valentine Week Gifts : यहां से करें ऑर्डर
Ferns N Petals (FNP)
इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक फ्लावर और गिफ्ट्स मिल रहे हैं जो आपके बजट में भी हैं और आप उन्हें मिनटों में डिलीवर करा सकते हैं
Same Day Flower Delivery
इस प्लेटफॉर्म पर आपको सेम डे डिलिवरी का ऑप्शन मिल रहा है इस प्लेटफॉर्म पर आपको फ्लावर बुके 1500 की शुरुआती कीमत के साथ आप खरीद सकते हैं, गिफ्ट हैम्पर से लेकर गैजेट गिफ्ट तक किफायती कीमत पर आप यहां से बुक कर सकते हैं।
Amazon one day delivery
यहां पर आपको डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा और वन डे डिलीवरी का बेनिफिट भी मिलेगा। इन प्लेटफॉर्म पर आपको चॉकलेट, इलेक्ट्रोनिक आइटम्स सब मिल रहे हैं।
इन प्लेटफार्म से आप अपनी च्वाइस के सामानों को खरीदकर गिफ्ट दे सकते हैं, सबसे बड़ी बात है कि आपको इनके लिए कहीं जाना नहीं पडेगा जबकि घर बैठें ऑऩलाइन आप कुछ भी बुक करवा सकते हैं।
Also Read- World Cancer Day 2024: 4 फरवरी यानी कि ‘वर्ल्ड कैंसर डे’, जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे