Vastu Shastra Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की बहुत मान्यता होती है। अगर घर का निर्माण या घर में रखे सामान वास्तु के नियमों के अनुसार ना हो तो जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। प्रत्येक मनुष्य के भीतर कुछ अच्छी तथा कुछ गंदी आदते होती हैं लेकिन कई बार हमें जाने अनजाने में ये आदतें नुकसान पहुंचाती हैं। इन गलतियों की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है, आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है या घर में कलह भी बनी रहती है।
हमारे जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का महत्व वास्तु शास्त्र में लिखित है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई कार्य किया जाए तो जीवन में सफलता और सुख शांति बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का बेडरूम और किचन घर का महत्वपूर्ण हिस्सा। ऐसे में इन से जुड़ी हुई कोई भी गलतियां आपको तथा आपके परिवार को हानि पहुंचा सकती है। तो आइए जानते हैं बेडरूम और किचन की कुछ ऐसी गलतियां जिन्हें भूल कर भी नहीं करना चाहिए।
ये है बेडरूम और किचन से जुड़ी कुछ गलत आदतें
• घर में अक्सर ही लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर भोजन करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है जिससे जीवन में हमेशा धन का अभाव बना रहता है।
यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/shri-laxmi-yantra-benefits-09-06-2023-44202.html
• हममें से ज्यादातर लोग घर में चाय या कॉफी पीकर बिस्तर पर के पास या डाइनिंग टेबल पर कप छोड़ देते हैं या अपने बिस्तर या कमरे में जूठा बर्तन रखते हैं। ये करना घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है जो गरीबी का कारण भी बन सकता है।
• वास्तु के अनुसार पढ़ने की चीजें जैसे अखबार या किताबें कभी भी तकिए के नीचे ना रखें। इन चीजों को सिर के नीचे रखने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है, जो हमेशा तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
• वास्तु के अनुसार किचन में कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से किचन जूठा हो जाता है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/trending/bhagwan-vishnu-avatar-15-06-2023-45673.html
• रात को सोने से पहले रसोई घर की सफाई अवश्य करें और ध्यान दें की रसोई घर में जूठे बर्तन ना हो। जूठे बर्तन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती है। अगर किसी कारणवश रात में बर्तन नहीं धो सकते तो बर्तन में ही पानी डालकर रखें।
• वास्तु के अनुसार कभी भी किचन और बाथरूम आमने सामने नहीं होना चाहिए वरना ये वास्तु दोष पैदा करता है और घर में लोगों को धन हानि करवाता है।
• वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी भी मंदिर नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि किचन में तामसिक भोजन बनना मंदिर में मां लक्ष्मी को नाराज करता है।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।