Home ट्रेंडिंग Viral News: कृष्ण भक्त विदेशी दुल्हन नें हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी,...

Viral News: कृष्ण भक्त विदेशी दुल्हन नें हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, वायरल तस्वीरें देख लोग बोले- ये तो साक्षात राधा कृष्ण की जोड़ी…

Viral News: सोशल मीडिया पर एक कृष्ण भक्त कपल की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस विदेशी कपल ने सनातन संस्कृति से शादी रचाई है। वायरल तस्वीरें हर किसी का मन मोह ले रही है।

Viral News

Viral News: सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल होती रहती है। आजकल अक्सर आपने देखा होगा की शादी में दुल्हन डांस करती है और स्टेज पर भी दूल्हा दुल्हन रोमांटिक नजर आते हैं। इसी बिच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर कृष्ण प्रेम और अद्भुत सौंदर्य को देखकर हर कोई हैरान है ।

Viral News
Viral News

 

आजकल अक्सर देखा जाता है की दुल्हन पेस्टल और हल्के रंग का लहंगा पहनती है इसी बीच एक अफ्रीकी कृष्ण भक्त दुल्हन ने चटक बनारसी रंग की साड़ी पहनी है और माथे पर कृष्ण तिलक लगाया है।

 

यह शादी पूरी तरह से सनातनी संस्कृति से हुई है। कृष्ण रंग की दुल्हन की खूबसूरती देख लोग हैरान रह गए हैं। दुनिया में कोई ऐसी संस्कृतिया है जहां शादी को एक कॉन्ट्रैक्ट माना जाता है वही सनातन धर्म में शादी को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है। इस दिव्य मिलन और शिव शक्ति का संजोग कहा जाता है और इस शादी में आप कृष्ण भक्त इस कपल की शादी में हिंदू रीति रिवाज को देख सकते हैं।

दुल्हन का नाम है श्यामा (Viral News)

Viral

इस दुल्हन का नाम श्यामा है जो एक देव कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह कृष्णा सनिलाओं को भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं के रूप में रूपांतरित करने का काम करती है और अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने सनातन रीति रिवाज से शादी की। अपनी शादी में दुल्हन ने बनारसी साड़ी पहनी और साड़ी को उन्होंने खूबसूरत मिड स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया था। साड़ी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से पल्लू के साथ कंधे पर लपेटा गया था और गोल्ड कमरबंद दुल्हन ने पहना था जिसके बाद उसकी खूबसूरती और ज्यादा निखर गई।

Viral News

दुल्हन ने हल्का मेकअप किया है जिसे हाईलाइट किया हुआ है और खास बात यह है की दुल्हन ने अपने माथे पर कृष्णा तिलक लगाया है। कृष्ण तिलक कृष्ण भक्तों की सबसे बड़ी आभूषण होती है। दूल्हा भी पूरी तरह से पारंपरिक रीति रिवाज में सजा हुआ है। यह सारी पूरी तरह से सनातनी रीति रिवाज से हुई है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर लोग इस कपल को राधा कृष्ण की जोड़ी बता रहे हैं।

Also Read:Viral Video: दिव्या भारती की कार्बन कॉपी है यह लड़की, तस्वीरें देख लोग हुए हैरान, बोले – यह तो बिल्कुल असली दिव्या…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version