Viral Video: सौतेली मां ने बेटे के साथ बनाया रोमांटिक वीडियो, पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, वीडियो देख भड़क गए लोग

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अश्लीलता की सारी हदें पार कर देते। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला छोटे से बच्चे के साथ रोमांस कर रही है। जिसे देखकर पब्लिक भड़क गई है।

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। रातों-रात वायरल ( Social Media ) होने के लिए लोग मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ने लगे हैं। कोई महिला खुद को संतूर मॉम बताती है और बेटे के साथ चिपक कर वीडियो बनाती है तो कोई फर्जी में ही अपने शिक्षक से शादी की बात करता है। वायरल होने के चक्कर में लोग कई सारी गलतियां करते हैं लेकिन उनको इसका एहसास नहीं हो पाता।

एक ऐसी ही महिला है जिसका नाम आरोही पाठक है जो 9 साल के बच्चे के साथ रोजाना रोमांटिक वीडियो ( viral romantic video ) बनाती है। आरोही और 9 साल के सूर्यभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सौतेली मां आरोही 9 साल के सूर्यभान के साथ बाथरुम में रोमांस कर रही है जिसको देखकर आपका करेजा डोल जाएगा।

बेटे के साथ मां ने किया रोमांस ( Viral Video )

इन लोगों का असली रिश्ता क्या है इस बात का दोनों ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कमेंट कर लोग इसे सौतेली मां बोल रहे हैं तो कोई मौसी का रहा है। मैं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों देवर भाभी है लेकिन हकीकत क्या है इसका कोई खबर नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aarohi Pathak (@pathakaarohiofficial)

महिला खुद को हरियाणा का बतलाती है और लड़का बिहार का है। एक बार लोगों ने पूछा कि दोनों का रिश्ता क्या है तो महिला ने कहा कि जब उनके फॉलोअर एक करोड़ हो जाएंगे तभी वह इस बात का खुलासा करेगी। बाथरूम में दोनों रोमांस कर रहे हैं और गाना हुक राजा जी बज रहा है।

दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए हैं और महिला बच्चे के साथ लिप्सिंग करके डांस कर रही है। इस दौरान सावर से पानी गिर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अभी तक एक करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है कितना ही नहीं इस पर जमकर कमेंट आए हैं। कई लोगों ने इस पर अभद्र टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा है कि इस महिला ने मां बेटे के रिश्ते को खराब कर दिया वहीं कई लोगों का कहना है कि इस महिला की वजह से बच्चे खराब हो रहे हैं।

Also Read: Viral News: रोती रही मां -बेटी को नहीं आई तरस, महिला के साथ सगी औलाद ने की ऐसी हैवानियत, देखकर रो पड़े लोग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles