Home खेल Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का वो ज्ञान जिसे मानकर विराट कोहली ने...

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का वो ज्ञान जिसे मानकर विराट कोहली ने रच दिया कीर्तिमान, लंबे समय बाद की जबरदस्त वापसी

Virat Kohli Premanand Maharaj: कुछ समय पहले विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे। महाराज जी ने उनसे कहा कि उनके लिए खेल से बड़ा कोई चीज नहीं होना चाहिए और खेल के प्रति उन्हें समर्पण दिखाना चाहिए।

Premanand Maharaj
Premanand Maharaj

Premanand Maharaj: विराट कोहली के लिए इस साल की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो लेकिन कल पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक बनाया और पूरे देश में उनकी वाहवाही हो रही है। कल पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने गजब का मैच खेला है और उनकी बैटिंग देखकर पड़ोसी देश पाकिस्तान भी विराट की तारीफ करते नहीं थक रहा है। टीम इंडिया ने कल जीत हासिल की और पूरे दुनिया में टीम इंडिया की तारीफ हो रही है।

प्रेमानंद महाराज ने दिया था विराट कोहली को ज्ञान ( Premanand Maharaj )

कुछ समय पहले विराट कोहली प्रेमानंद महाराज जी से मिलने गए थे। वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गए थे और वहां प्रेमानंद महाराज जी ने विराट कोहली को भगवान की भक्ति के साथ अपने खेल के प्रति समर्पण दिखाने की सीख दी। महाराज जी की बात विराट कोहली ने बड़े ध्यान से सुना था और आज विराट कोहली ने मैदान में जमकर चौके छक्के लगाए।

महाराज जी के शरण में गया था विराट कोहली का परिवार

हमेशा अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान दो
प्रेमानंद जी ने विराट की तारीफ की और कहा कि वो सिर्फ एक खेल के जरिए पूरे देश को खुश कर देते हैं और उनकी सफलता पर देशभर में पटाखे छुड़ाए जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट को विराट की साधना बताते हुए कहा कि उन्हें अभ्यास में कभी कमी नहीं आने देनी चाहिए और इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “इनका यही भजन है कि ये अपने अभ्यास को पुष्ट करें, भले ही वो खेल लेकिन पूरे भारत को आनंद प्राप्त होता है. हमें अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अभ्यास में कभी कमी नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में नाम स्मरण कर लेना चाहिए. इनके लिए यही साधना है.”

वृंदावन के बहुत बड़े संत हैं प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के बहुत बड़े संत है और लाखों की संख्या में भक्ति उनसे मिलने हर साल उनके आश्रम जाते हैं। महाराज जी के सत्संग में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर और वीडियो खूब वायरल होती है।

Also Read: Premanand Maharaj ji: बिना अलार्म के सुबह समय पर खुल जाएगी नींद, बस प्रेमानंद महाराज जी के इन बातों का रखें ध्यान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version