Vivo Smartphone: वीवो के T2 5G व T2x 5G फोन हुए लॉन्च, शानदार खासयितों के चलते है बेहद लोकप्रिय

    Vivo Smartphone: भारतीय मार्केट में वीवो ने अपने दो शानदार फोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को लॉन्च कर दिया गया है, ये फोन अपनी खूबियों के चलते बेहद ही फेमस है, आज हम आपको अपने लेख में इन दोनों फोन की खासयितें और (Vivo Smartphone) खूबियों के बारे में

    Airtel: एयरटेल के इस सबसे सस्ते प्लान में हैं 1 GB Data और 300 SMS का बेनिफिट्स, जानें यहां

    Vivo T2 5G And Vivo T2x 5G के फीचर्स

    भारत में वीवो के दो शानदार फोन पेश हुए हैं। आपको बता दें कि Vivo T2 5G And Vivo T2x 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर संचालित है। साथ ही इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। आपको (Vivo Smartphone) बता दें कि इस फोन में Vivo T2 5G स्नैपड्रैगन 695 5G SoC भी उपलब्ध है। Vivo T2x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 भी उपलब्ध है। इन दोनों मॉडल्स की बात करें तो 12GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ शामिल है।

    Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G की कीमत

    भारत में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G की कीमत की बात करें तो ये Vivo T2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये से शुरू है। आपको बता दें कि इनको नाइट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव शेड्स में पेश किया गया है। Vivo T2x 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। साथ (Vivo Smartphone) ही 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है है। इसके अलावा अगर 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। और इसके रंगों की बात करें तो ये ऑरोरा गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक और मरीन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G की बिक्री

    Vivo T2 5G की बिक्री 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। Vivo T2x 5G की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें कंपनी के (Vivo Smartphone) आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

    Jio, Airtel Recharge Plan: IPL मैच देखने के लिए जियो-एयरटेल के ये प्लान हैं सबसे बेहतर, जानें इनके बेनिफिट्स

    (ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

    अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

    Exit mobile version