Weather Update : इन दिनों जहां एक ओर लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर मौसम हर दिन करवट बदलता दिख रहा है. कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. तो कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके राज्य में बारिश हो और गर्मी से राहत मिले. इस गर्म मौसम में अब लोग गर्मी से राहत के लिए मानसून का वेट करते करते हिल स्टेशन से लेकर वाटर पार्क तक ठंडक का एहसान लेने जा रहे है. इसी बीच बड़ी खबर मौसम विभाग द्वारा मिल रही है.
कुल मिलाकर अब भीषण गर्मी और बॉडी को जला देने वाली गर्मी के बाद लोग मानसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खबर है कि 9 जून से लेकर 11 जून तक मौसम में नरमी आ सकती है और सभी लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
आपको बता दें, मौसम विभाग द्वारा मिली खबर के अनुसार अब बहुत जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने है क्योंकि मानसून केरल पहुंच गया है. केरल से आते आते भारत के अलग अलग कई इलाकों में आईएमडी द्वारा मानसून सत्र शुरू होने वाला है. जिसके बाद हर एक जगह धीरे धीरे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस खबर ने लोगों को बड़ी राहत दे डाली है साथ ही लोग अब बेसब्री से गर्मी के बाद बारिश का इंतजार करते भी दिख रहे है.
बता दें की IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक ट्वीट भी जारी किया गया है जिसमे मौसम की पूरी जानकारी बताकर मैप द्वारा दर्शाई गई है. आप भी इस ट्वीट पर नजर डालें….
VSCS BIPARJOY over eastcentral Arabian Sea, lay centered at 2330hrs IST of 07 Jun, 2023 near lat 13.6N & long 66.0E, about 870km west-southwest of Goa, 930km sw of Mumbai. It would intensify further gradually during next 48hrs & move nearly north-northwestwards during next 3days. pic.twitter.com/jbiLB41Ou8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2023
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें