
Weather Forecast Update IMD, Aaj Ka Mausam 26 October : आज 26 अक्टूबर 2023, आश्विन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन गुरुवार है। इस बीच चक्रवाती तूफान ‘हामून’ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। तूफान चटगांव के दक्षिण में बांग्लादेश तट को पार करते हुए कमजोर पड़ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक इसके कारण आज नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम समेत कई जगहों पर तेज बारिश (Today Weather Update) के आसार है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से तूफान के बारे में अपडेट रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की भी अपील की है।
Update: What was Cyclone Hamoon has now become a Depression over Mizoram. Stay informed!#CycloneAlert #MizoramWeather #WeatherUpdate #cyclonequiz #Cyclone #CycloneTej @WMO @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/grQX1o1Qq4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2023
इस बीच अपने मिजाज के मुताबिक देशभर के मौसम (Weather Forecast Update IMD) में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और देश के मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे अब लोगों को सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। साथ ही फिर से कोहरा शुबह के समय कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (Hindi) 25.10.2023 #imd #india #cyclonetej #HamoonUpdate #bayofbengal #Hamoonupdate #Manipur #Mizoram #Tripura #Assam #Meghalaya
YouTube : https://t.co/KkYAof2k1F
Facebook : https://t.co/DuEIVdzDdr@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts@WMO pic.twitter.com/k1EgMNtHpQ— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2023
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर हुई हिमपात की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Weather Forecast Update IMD) के अनुसार नवंबर में ठंड और बढ़ेगी। नवंबर के पहले सप्ताह से ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में तापमान का पारा गिरने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) का पूर्वानुमान के मुताबिक आज 26 अक्टूबर गुरुवार को कई जगहों पर हल्की से मध्यम तो तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं केरल में कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस बीच उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।