Munna Bhai 3 : कब आएगी मुन्ना भाई 3, सर्किट ने दिया बयान

Munna Bhai 3 : बॉलीवुड में आये दिन नयी नयी फिल्मे रिलीज हो रही हैं लेकिन आज भी कई फिल्मो ने अपनी ऐसी जगह बनायी हुई हैं कि लोगो को नयी फिल्मे भी उसने अच्छी नहीं लग रही हैं। ऐसी ही एक मूवी मुन्ना भाई हैं। इतने साल बाद भी लोगो में  क्रेज उतना ही बना हुआ हैं। लोग ये भी चाह रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके इस मूवी की एक और सिक्वल मूवी रिलीज की जाये। मुन्ना भाई एम बी बी एस और लगे रहो मुन्ना भाई के क्रेज को लोगो के बीच से नहीं मिटाया जा सकता हैं। लोगो में इन दोनों मूवीज को लेकर एक अलग ही लेवल का पागलपन बना हुआ हैं। इसी बीच मुन्ना भाई के सर्किट ने अगले सिक्वल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

 

क्या हैं मुन्ना भाई 3 को लेकर अरशद का बयान

मूवी के फेमस एक्टर अरशद ने मूवी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने हाल ही में इंडियाडॉट.कॉम को एक इंटरव्यू दिया हैं। उस इंटरव्यू में उन्होंने मूवी के अगले सिक्वल के बारे में बताया हैं। उनका कहना साफ ये हैं कि शायद मुन्ना भाई 3 नहीं हो सके। उनके इस बयान से  फैन्स को काफी निराशा का सामना करना पड़ा हैं।

क्यों नहीं आएगी मुन्ना भाई 3

अरशद का कहना हैं कि,’मुन्ना भाई 3 शायद नहीं हो सके, ये सबसे अजीब बात है। हमारे पास डायरेक्टर है, प्रोड्यूसर, दर्शक भी है और एक्टर हैं, लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हो रहा है।’ इसके आगे अरशद कहते हैं कि,’’बात ये है कि राजू हिरानी परफेक्शनिस्ट हैं। उनके पास 3 स्क्रिप्ट हैं, जो शानदार हैं, लेकिन कुछ गड़बड़ियां हैं। इसलिए जब तक वो स्क्रिप्ट को लेकर 100-200 फीसदी आश्वस्त नहीं हो जाते, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे। एक बार जब वह उस फेज को पार कर लेगा, तो वो शुरू कर देंगे।’

कब आयी थी पहली सिक्वल

आप को बता दे कि मूवी का पहला सिक्वल यानी मुन्ना भाई एम बी बी एस मूवी 2003 में आयी थी। लोगो ने इसको इतना प्यार दिया था कि प्रोड्यूसर्स को इसका दूसरा सिक्वल भी रिलीज करना पड़ा। उसके बाद 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई के नाम से दूसरी मूवी आयी। लोगो ने इसको भी बहुत प्यार दिया। संजय दत्त के इस करैक्टर को लोगो ने दिल से खूब पसंद किया हैं साथ ही साथ सभी ने इसको हद से ज्यादा प्यार दिया हैं। संजय दत्त ने इस करैक्टर को बखूबी निभाया भी हैं।

 

असुर में दिखे अरशद

आपको बता दें कि अरशद अभी असुर नामक सीरीज में नजर आये थे। असुर का दूसरा सीजन कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया हैं। इसमें अरशद एक CBI ऑफिसर होते हैं। ये लोगो को बेहद पसंद आया हैं। इसका दूसरा सीजन इस वक्त के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक हैं।इसमें स्क्रिप्ट से लेकर एक्टिंग तक सभी बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया हैं। अब देखना ये है कि क्या सच में मुन्ना भाई 3 नहीं आएगी।

Arshad in Asur 2
Arshad in Asur 2

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles