क्रिकेट की पिच पर मिली हार की चर्चा अब राजनीति की पिच पर हो रही है। क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अब इस हार का जिम्मेदार विपक्ष पीएम मोदी को बता रहा है।
मैच के बीच खिलाडियों से मिले थे पीएम
दरअसल, मैच के दौरान पीएम मोदी स्टेडियम के अंदर खिलाडियों से मिलने गए थे। जिसके बाद खिलाड़ी काफी असहज नज़र आए थे। जिसको लेकर विपक्ष पीएम मोदी को मैच हारने की वज़ह मान रहा है। पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
अखिलेश ने पीएम पर ली चुटकी
भारत की हार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। अखिलेश ने कहा, जो मैच गुजरात में हुआ है, अगर वो लखनऊ के स्टेडियम में होता तो टीम इंडिया को जीत मिल जाती।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा पनौती
वहीं राहुल गांधी ने एक भाषण में पीएम मोदी को पनौती मोदी कह डाला। वह कहते नजर आ रहे हैं कि अच्छा भला हमारे लड़के वहां पर वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती ने हरवा दिया। राहुल गांधी के इस बयान को स्टेडियम में वर्ल्डकप फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर किए हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
राजनीति पिच पर हो रही हार की चर्चा
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीति में वर्ल्ड कप में मिली हार अब विश्लेषण का विषय बन चुका है। जो क्रिकेट का खेल मैदान में हार के साथ खत्म हो गया था, वह अब राजनीति खेल की पिच पर जारी है। वहीं भाजपा पार्टी राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर नाराजगी व्यक्त कर माफी मांगने की चेतावनी तक दे चुकी है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।