Why No Terror Attack in China: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया हैरान है।इस आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में आतंकियों के रहने की खबर साफ हो गई है। भारत के पहलगाम में हुए आतंकी वारदात की साजिश पाकिस्तान में रचे जाने का आरोप लग रहा है।दुनिया के कई देश है जो आतंकवाद से परेशान है लेकिन चीन एक ऐसा देश है जहां आतंकी हमले की खबर सामने नहीं आती है। आप अगर कई सालों का इतिहास उठाकर देखें तो चीन एक ऐसा देश है जहां आतंकी हमले न के बराबर होते हैं। तो आईए जानते हैं क्यों चीन पर नहीं होते हैं आतंकी हमले…
पाकिस्तान से दोस्ती (Why No Terror Attack in China)
दुनिया के किसी भी देश में जब आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तानी साजिश सामने आती है। पूरी दुनिया से यह बात छुपी नहीं है कि आतंकियों को पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला है। चीन में आतंकी हमला न होने का सबसे बड़ा कारण चीन और पाकिस्तान की दोस्ती है। पाकिस्तान काफी हद तक चीन पर निर्भर है यही वजह है कि पाकिस्तान के आतंकी चीन पर हमला नहीं करते।
बेहतर सुरक्षा व्यवस्था
चीन की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त मानी जाती है और चीनी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है। सरकार ने आतंक विरोधी अभियानों को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा बलों का गठन किया है इसके अलावा नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी चीन कई बड़े कदम उठा रहा है जिससे उसे आतंकवाद से लड़ने में मदद मिलती है।
आर्थिक विकास और बेहतर रोजगार व्यवस्था
चीन ने पिछले कुछ दशकों से तेजी से अपना आर्थिक विकास किया है जिससे यहां के नागरिकों के जीवन में सुधार हुआ है इसके साथ ही चिन्ह सबसे अधिक आबादी वाला देश है इसके बाद भी वहां पर्याप्त मात्रा में रोजगार के साधन है। चीन के स्थानीय नागरिक आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं यही वजह है कि यहां पर आतंकी हमले नहीं हो पाते।
सीमाओं पर सख्त निगरानी
चीन के पड़ोसी देशों में भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुल्क शामिल है। चीन से दोस्ती होने के कारण पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी चीन में घुसपैठ नहीं करते हैं। इसके साथ ही चीन के सीमाओं पर सख्त निगरानी सिस्टम डेवलप किया गया है जिसके वजह से यहां किसी भी तरह के घुसपैठ को आसानी से रोका जा सकता है। Ml
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।