क्या मुख्यमंत्री की पद छोड़ Nitish Kumar बनेंगे देश के उपराष्ट्रपति? BJP के इस बड़े नेता ने बताई सच्चाई

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अगला उपराष्ट्रपति बनने का चर्चा किया जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड ने इस बात को खारिज कर दिया है लेकिन यह चर्चा जोरो शोरो से किया जा रहा है कि नीतीश कुमार अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं।

Nitish Kumar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर हो गया है और 6 महीने के अंदर नया उपराष्ट्रपति हर हाल में चुनना होगा। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनने के चर्चे जोर-शोर से किया जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी उपराष्ट्रपति का पद नीतीश कुमार को दे सकती है।

बिहार के राजनीतिक गलियारों में तीन नाम चर्चा में है राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपसभापति हरिवंश और नीतीश कुमार को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का चर्चा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी की तरफ से कुछ विधायकों ने उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने की वकालत की है।

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार अगर उपराष्ट्रपति बनते हैं तो इसमें क्या बुराई है। नीतीश कुमार का उपराष्ट्रपति बना बिहार के लिए गर्व की बात है।

नीतीश कुमार बन जाएं उपराष्ट्रपति..’:वहीं, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचौल’ ने भी नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘अब ये तो मेरे वश की बात नहीं है लेकिन अगर बन जाए तो अच्छा होगा. बिहार के लिए सौभाग्य की बात होगी.’

जेडीयू ने खारिज की दावेदारी (Nitish Kumar)

हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफ कहा कि यह सब फालतू बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में चेहरा हैं और चुनाव के बाद वे ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हरिभूषण ठाकुर के बयान पर कहा कि ये उनकी राय हो सकती है लेकिन जनता चाहती है कि नीतीश कुमार बिहार में ही रहें.

“यह सब फालतू बात है. नीतीश कुमार 2025 में बिहार की जनता की खिदमत करेंगे. बिहार की जनता की सेवा करेंगे. इस चुनाव में 225 सीट नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेंगे. जहां तक बीजेपी विधायक के बयान का सवाल है तो यह उनकी व्यक्ति राय हो सकती है.

Also Read:Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles