Home ट्रेंडिंग World Laughter Day Wishes/Quotes: हंसिये और हसाएं, आज विश्व हास्य दिवस पर...

World Laughter Day Wishes/Quotes: हंसिये और हसाएं, आज विश्व हास्य दिवस पर इन खास मैसेज के साथ

World Laughter Day Wishes/Quotes: विश्व हास्य दिवस पर आज हमारे इस लेख में दिए गए बेहतरीन मैसेज्स को भेज कर आप अपने दोस्तों व प्रियजनों को ये खूबसूरत मैसेज्स भेज सकते हैं चलिए बताते हैं आपको

World Laughter Day Wishes/Quotes: विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) हर साल मई माह के पहले रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 7 मई को पड़ा हैं। भागती-दौड़ती जिंदगी में चेहरे पर हंसी आना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए वो पल कभी ना छोड़े जब आपको हंसने का मौका मिले तो चलिए हर काम हंसी-हंसी करने से जिंदगी तो अच्छी लगने ही लगती है, साथ ही कई बीमारियां भी अपने आप छू-मंतर हो जाती हैं

World Laughter Day 2023: आज ‘विश्व हास्य दिवस’ है जानिए इस दिन का महत्व और क्यों है हंसना जरूरी

इस विश्व हास्य दिवस के मौके पर आइए जानते हैं, कुछ हंसने वाले तो कुछ हंसा देने वाले मैसेज्स….

World Laughter Day 2023 Message in Hindi

कुछ मज़ाकियाँ बात सोच लिया करो,
मुस्कुराने का बहाना खोज लिया करो,
हँसने का कोई बहाना जब मिल जाएँ
तो हँसना-मुस्कुराना रोज किया करो।
विश्व हास्य दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

खुलकर हंसने पर
खुद ब खुद आँखों का
बंद हो जाना,
हमें बताता है कि
अगर हम दुनिया को ना देखे
और ना सोचे तो ज्यादा
खुश रह सकते है।
विश्व हास्य दिवस 2023 की शुभकामनाएं

वास्तविक जीवन में
पुरूषों को अप्सरा नाम की
केवल पेंसिल मिलती है…
और महिलाओं को बादशाह
नाम का मसाला
बाकी सब अंधविश्वास है…
विश्व हंसी दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

जो बंदा ना तीर से डरता है ना तलवार से,
वही डरता है अपनी वीबी की फटकार से।
हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे 2023

World Laughter Day 2023 Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi

अगर दिल टूट जाएँ
तो थोड़ा मीम्स और जोक्स बनाओ,
खुद भी जोर से हंसों
और दूसरों को भी हँसाओ।
हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे – 2023

जो हँसे-मुस्कुराएं वही है इंसान,
हँसी से ही हर चेहरे की है शान,
ख़ुशी के साथ किया हुआ काम
इस दुनिया में दिलाता है पहचान

Happy World Laughter Day 2023

मैंने पूछा चांद से कि देखा है
कहीं मेरे यार सा हंसी,
चाँद ने कहा – इश्क़ में
पागल तू है, मैं नहीं।

World Laughter Day Quotes in Hindi

हँसते रहोगे तो
दुनिया साथ है,
वरना आँसुओं को तो
आँखों में भी
पनाह नहीं मिलती।

हँसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर रहता है और इंसान दिल से काम करता है। एक उम्र के बाद जब जिम्मेदारियां बढ़ने लगती है और दोस्तों से दूरियां भी बढ़ने लगती है तो इंसान हँसना और मुस्कुराना भी भूल जाता है।

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version