Year Ender 2024: साल 2024 को अलविदा कहने के लिए अपनों को यहां से भेंजे ये खास 10 शुभकामनाएं संदेश

Year Ender 2024: यह साल खत्म होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है आप भी इस साल की विदाई पर शुभकामनाएं संदेश अपनों को यहां से भेज सकते हैं।

Year Ender 2024: पूरे साल में 365 दिन होते हैं। अब साल 2024 चल रहा है और इसको खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हर कोई अपने साल का आखिरी दिन बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाकर विदाई देना चाहते हैं और साथ ही नये साल के पहले दिन का भी पूरा जश्न मनाकर वेलकम करना चाहते हैं। आप भी साल 2024 को अलविदा करते समय यहां से खास मैसेज्स अपने वेलविशर को भेज सकते हैं

Year Ender 2024: अलविदा मैसेज्स

1. साल के आखिर में हमारा सलाम कहना, नये साल का ये पैगाम लेना
न कोई गम तुम्हारे पास आए, खुदा करे कि आने वाला नया साल सब को रास आए
हैप्पी न्यू ईयर 2025

2. कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
नए पुराने जख्मों के साथ यह पुराना साल गया।
Have A Good Time 2024

3. “आने वाले साल के आपको शुभकामनाएं।
और पुराने साल की विदाई पर हैं ये अलविदा!”
Happy New Year 2025

4. अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता
दिल पर पत्थर रख कर करनी होती है विदाई
अब आगे की सोचो
नया साल मनाई की बारी आई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

5. दस्तूर है जमाने का यह पुराना
लगा रहता है पुराना जाना तो नया आना
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ना
कि हर कोई गाएं आपका तराना !
नया साल मुबारक हो।

6. वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
चाहे चले जाएं यह साल
पर यादें कभी कम नहीं होते
नया साल मुबारक हो।

7. साल की आखिरी विदाई की घड़ी है
हर आंख नम पड़ी है।
हर कामना हो पूरी आपकी
यही है हमारी साल जाते जाते शुभकामना

8. कहते है अलविदा जाते हुए साल को
करते है वेलकम आते हुए साल का
तुम भी रहो खुशियों के साथ
हर कोई करता है तुमको सलाम
नया साल मुबारक हो

9. जाते जाते इस साल को खुदा हाफिज़
आगे मिलते रहना हमसे तुम शाकिब
करते रहे हम तुमसे बात, बस यही रखना
पुराना साल गया, नये साल में हमें याद रखना
हैप्पी न्यू ईयर 2025

10. miss miss करते गया साल
अब रहना होगा हरदम खुशहाल
नये साल की खुशिया हजार
मिल करें आओं सब प्यार ही प्यार
नया साल 2025 मुबारक हो

ये भी पढे- http://New Year Party Plan: पार्टी में पीनी है शराब तो पहले ही कर लें arrange, यहां मिलेगी बिल्कुल सस्ती

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles