Author: Deepika Sharma Published Date: 02/12/2024
Photo Credit: Google
सर्दियों के मौसम में वैसे भी कई फूलों की वैरायटी उपलब्ध रहती है, जो अपनी रंग-बिरंगी खूबसूती और खुशबू से लोगों को अट्रैक्ट करती है।
Photo Credit: Google
नवंबर के महीने में इन पौधों को लगाने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। इनमें ज्यादा पौधे ऐसे हैं जिन्हें बिना खाद के भी उगा सकते हैं।
Photo Credit: Google
देसी गेंदे के फूल छोटे साइज के होते हैं, अगर नर्सरी से हाइब्रिड पौधा लाते हैं, तो उसके फूल का साइज बड़ा होगा। गेंदे के पौधों को लगाने के दो तरीके हैं। आप इसे बीज या नर्सरी से पौधा खरीदकर लाकर लाग सकते हैं।
Photo Credit: Google
इसके लिए 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 40 प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट और 10 प्रतिशत रेत के साथ थोड़ी नीम या सरसों की खली मिलाकर पॉटिंग मिक्स करना होगी।
Photo Credit: Google
पेटूनिया के बड़े और रंग-बिरंगे फूल सर्दियों के मौसम में उगते हैं। इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी अच्छी नर्सरी से छोटे-छोटे पौधे खरीद लें। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती।
Photo Credit: Google
50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 40 प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट के साथ 10 प्रतिशत रेत के साथ थोड़ी सी नीम या सरसों की खली मिलाकर पॉटिंग मिक्स कर सकते हैं।
Photo Credit: Google
सर्दी के मौसम में सूरजमुखी का लगा सकते हैं, हालांकि गमले को ऐसी जगह पर रखना होगा जहां 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।सूरजमुखी का फूल
Photo Credit: Google
बीज से लगाए जाने वाला फूल कैलेंडुला को पॉट मैरीगोल्ड भी कहा जाता है। इसमें सुंदर, पीली और नांरगी कलर के फूल खिलते हैं। शुरुआती ठंड से वसंत में आखिरी ठंड तक कैलेंडुला के फूल खिलते हैं।
Photo Credit: Google
इसके चमकीले फूल नीले, गुलाबी, बरगंडी, सफेद, बैंगनी और लाल रंगों में खिलते हैं। ठंडे तापमान में वृद्धि कर सकता है, जिसके छाया की जरूरत होती है। पौधे को पाला से बचाने के लिए पर्याप्त सिंचाई करते रहें। सिनेरेरिया जलभराव को सहन नहीं कर पाता है।
Photo Credit: Google