7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की ₹ 8640 बढ़ेगी सैलरी !

7th Pay Commission DA Hike

देश के करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 70 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी के आसार बन रहे हैं।

7th Pay Commission DA Hike

डीए और डीआर में साल में दो बार पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में समीक्षा की जाती है।

7th Pay Commission DA Hike

जनवरी के बाद अब एक करोड़ से ज्यादा केंद्र के कर्मचारी और पेंशनर्स की नजर जुलाई में होने वाले समीक्षा पर है।

7th Pay Commission DA Hike

महंगाई भत्ते में एआईसीपीआई इंडेक्स यानी महंगाई के अनुपात के आधार पर तय किया जाता है।

7th Pay Commission DA Hike

अब तक तीन महीने जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का एआईसीपीआई इंडेक्स (CPI-IW) आ चुका है।

7th Pay Commission DA Hike

जनवरी में यह 132.8, फरवरी में 132.7 और मार्च में यह 133.3 अंक पर था।

7th Pay Commission DA Hike

हालांकि अभी अप्रैल, मई और जून महीने के आंकड़े आने अभी बाकी हैं।

7th Pay Commission DA Hike

तीन महीने के CPI-IW के आंकड़ें के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई में इसमें 4 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है।

7th Pay Commission DA Hike

अगर ऐसा होता है तो मौजूदा महंगाई भत्ता 42 फीसदी में बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।  

7th Pay Commission DA Hike

ऐसे में एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।

7th Pay Commission DA Hike

बेसिक पे 18,000 रुपये पर हिसाब लगाकर देखें तो मौजूदा 42 फीसदी के आधार पर उसका डीए 7,560 रुपये बनता है, वहीं 46 फीसदी के हिसाब ये 8,280 रुपये होता है।

7th Pay Commission DA Hike

यानी न्यूनतम वेतन में प्रति महीने 720 रुपये और सालान 8640 रुपये तक की बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं।

7th Pay Commission DA Hike

ऐसे में जुलाई 2023 में डीए और डीआर में सरकार की ओर से होने वाले ऐलान पर सभी लोगों की नजर टिकी है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा